दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस हर साल आठ मार्च को मनाया जाता है. इस अवसर पर देश की तमाम बड़ी कंपनियां महिलाओं को खास ऑफर दे रही हैं. वोडाफोन, स्नैपडील, टैंगो, स्पाइसजेट से लेकर बिग बाजार तक महिलाओं के लिए शानदार ऑफर लेकर आई हैं.
जानिए, कौन-सी कंपनी महिलाओं के लिए क्या खास ऑफर लेकर आई है...
वोडाफोन ग्राहकों को 2 जीबी डाटा मुफ्त
वोडाफोन इंडिया ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर दिल्ली-एनसीआर में पोस्ट पेड की सभी महिला ग्राहकों को 2 जीबी इंटरनेट डाटा मुफ्त देने का ऐलान किया है. कंपनी ने बताया कि पूरे दिन इस ऑफर के तहत 2 जीबी डाटा खुद-ब-खुद यूजर के अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगा और एसएमएस से नोटिफिकेशन भी मिलेगा.
इस ऑफर और महिला सशक्तिकरण पर बात करते हुए वोडाफोन इंडिया के दिल्ली-एनसीआर के बिजनेस हेड आलोक वर्मा ने कहा, "वोडाफोन में हम महिलाओं को पुरुषों के समान अवसर देते हैं और यही सिद्धांत हमारे काम करने के तरीके में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है. आंकड़ों से साफ है कि हमारी महिला ग्राहक भी पुरुषों की तरह मोबाइल इंटरनेट का भरपूर इस्तेमाल करती है."
टैंगो वेलनेस ट्रैकर्स केवल 8 रुपये में
टैंगो अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिलाओं के लिए बहुत खास ऑफर लेकर आया है. इसके तहत टैंगो वेलनेस ट्रैकर केवल आठ रुपये में दिए जा रहे हैं, जिसकी बाजार में कीमत 4,990 रुपये है.
टैंगो इंडिया के प्रमुख भरत नंदा ने बताया, "भारत विश्व में हेल्थ केयर प्रोडक्ट्स का सबसे तेजी से उभरता बाजार है. लोग आजकल अपनी सेहत को लेकर काफी जागरूक हो रहे हैं. महिलाओं को अपनी सेहत के प्रति जागरूक और प्रोत्साहित करने के लिए हमने खास ऑफर के तहत टैंगो वेलनेस ट्रैकर आठ रुपये में लांच किया है.
इस ऑफर को पाने के लिए महिलाओं को अपने फिटनेस मंत्र को टैंगो वेलनेस इंडिया के सोशल मीडिया पेज पर केवल आठ शब्दों में लिखना है. चुने हुए बेहतरीन जवाबों को आठ रुपये में ये फिटनेस ट्रैकर दिए जाएंगे.
स्पाइसजेट हवाई जहाज में चाय, कॉफी, बिस्कुट मुफ्त
स्पाइसजेट ने आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस वाले दिन महिला यात्रियों को हवाई जहाज में मुफ्त चाय, कॉफी, बिस्कुट जैसी कई सुविधाएं देने का ऐलान किया है. इसके अतिरिक्त महिला यात्री 'स्पाइस मैक्स' को बिना किसी अतिरिक्त पेमेंट के अपग्रेड भी करा सकती हैं.
स्पाइस मैक्स में यात्रियों को हवाई जहाज में ज्यादा स्पेस, चेकइन में सुविधा, एयरपोर्ट पर अलग काउंटर जैसी कई सुविधाएं मिलती हैं. इस मौके पर स्पाइसजेट अपने विमानों में आगे से चौथी लाइन को महिलाओं के लिए रिजर्व रखने का ऐलान किया है.
बिग बाजार में 1000 की शॉपिंग मुफ्त
बिग बाजार ने भी महिला दिवस पर खास ऑफर पेश किया है. आठ मार्च को देशभर में किसी भी बिग बाजार के स्टोर से 2000 रुपये या उससे अधिक की शॉपिंग करने पर एक हजार रुपये का फ्री वाउचर दिया जाएगा. एक हजार रुपये के वाउचर से महिलाएं फिर से शॉपिंग कर सकती हैं.
इस ऑफर को पाने के लिए महिलाओं को पहले यहां रजिस्टर करना होगा.
ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान खास छूट
अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस वाले दिन लगभग सभी ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियां महिलाओं को स्पेशल ऑफर दे रही हैं. इन कंपनियों में स्नैपडील, अमेजन, मिंत्रा, जेबोंग शामिल हैं. यह कंपनियां महिलाओं की जरूरत के लगभग हर समान पर छूट उपलब्ध करा रही हैं. कुछ आइटमों पर 50 फीसदी से अधिक छूट दी जा रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)