ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qबुलेट: हैदराबाद में सात मंजिला इमारत ढही, पाक ने की बातचीत की पहल

पढ़िए- शुक्रवार सुबह की सबसे बड़ी खबरें, सिर्फ एक मिनट में

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

1. हैदराबादः सात मंजिला इमारत ढही, एक की मौत

हैदराबाद के नानाकरमगुडा में गुरुवार देर रात सात मंजिला निर्माणधीन इमारत अचानक गिर गई. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई है वहीं करीब 10 से 12 लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है.

एनडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरु कर दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक, कुछ लोगों को मलबे से बाहर निकाला जा चुका है. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2. पनीरसेल्वम की शशिकला से मुलाकात, अटकलों का दौर शुरू

तमिलनाडु की कद्दावर नेता रहीं जयललिता के निधन के बाद ओ पन्नीरसेल्वम ने राज्य की बागडोर संभाल ली है, लेकिन पार्टी अब नेतृत्व के लिए विकल्प की तलाश कर रही है. इस बात की अटकलें लगायी जा रही हैं कि शशिकला को अन्नाद्रमुक में अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है.

पनीरसेल्वम ने गुरुवार को दिवंगत नेता जयललिता के आवास पोएस गार्डन में शशिकला के साथ करीब दो घंटे तक चर्चा की. हालांकि बैठक के बाद किसी ने मीडिया से बात नहीं की. बैठक में सी श्रीनिवासन, ई के पलानीस्वामी और पी तंगामानी समेत मंत्रिमंडल के वरिष्ठ मंत्री भी मौजूद थे.

इस बैठक से कई तरह के संकेत मिल रहे हैं. जयललिता के निधन के बाद शशिकला को पार्टी में शक्ति का केंद्र माना जा रहा है. पार्टी में शशिकला समर्थकों का दावा है कि वह ‘महासचिव' पद की ‘स्वाभाविक पसंद' हैं. आपको बता दें कि जयललिता भी पार्टी महासचिव ही थीं.

3. अब्दुल बासित ने कहा, हम भारत के साथ शत्रुता नहीं चाहते

पाक उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने एक बार फिर भारत के साथ संबंधों को बेहतर करने की पहल की है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान, भारत के साथ ‘स्थायी शत्रुता' के साथ नहीं रहना चाहता.

उन्होंने कहा, अब समय आ गया है कि दोनों देश मिलकर इस बात पर फैसला करें कि वे इसी स्थिति के साथ रहना चाहते हैं या नई शुरुआत करना चाहते हैं.

बासित ने कहा कि पाकिस्तान, भारत के साथ व्यापक वार्ता के लिए तैयार है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

4. दिल्‍ली-NCR समेत पूरे उत्‍तर भारत में घना कोहरा, 67 ट्रेनें लेट, कई उड़ानों में देरी

दिल्‍ली-एनसीआर समेत पूरे उत्‍तर भारत में शुक्रवार को घना कोहरा छाया हुआ है. घने कोहरे और सर्दी की चपेट में होने के चलते सड़क, रेल और हवाई यातायात भी प्रभावित हुआ है. शुक्रवार सुबह घना कोहरा छाए रहने के चलते करीब 67 ट्रेंने देरी से चल रही हैं. तीस ट्रेनों का समय बदला गया है. इसके अलावा दो ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.

कोहरे की वजह से नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 9 इंटरनेशनल और पंद्रह घरेलू फ्लाइटों ने भी देरी से उड़ान भरी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5. अंडमान में तेज चक्रवात की चेतावनी

अंडमान द्वीप समूह के पास मौजूद चक्रवात ‘वरदाह' के गंभीर चक्रवात में बदलने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि पोर्ट ब्लेयर के दक्षिण-पश्चिम में 240 किलोमीटर की दूरी पर स्थित चक्रवात के शुक्रवार सुबह गंभीर चक्रवात में बदलने की संभावना है.

भारी बारिश के साथ तेज रफ्तार हवाएं चलने की संभावना जताई गई है. प्रशासन ने आम लोगों से घरों में ही रहने की अपील की है. गौरतलब है कि खराब मौसम की वजह से अंडमान में इस वक्त करीब एक हजार पर्यटक फंसे हुए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×