संसद (Parliament) में सत्र की कार्यवाही से पहले विपक्षी दलों की अहम बैठक हुई. बैठक में करीब 14 राजनीतिक दल के नेता शामिल हुए. बैठक के बाद विपक्षी नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मीडिया से कहा,
विपक्ष की आवाज को संसद में दबाया जा रहा है, हमारा सिर्फ यही सवाल है कि क्या देश की सरकार ने पेगासस को खरीदा या नहीं. क्या सरकार ने अपने लोगों पर पेगासस का इस्तेमाल किया है या नहीं. क्या केंद्र सरकार ने उसका इस्तेमाल अपने देश के लोगों के खिलाफ किया था कि नहीं? हम यह जानना चाहते हैं.
संसद की कार्यवाही न चलने देने पर राहुल गांधी ने कहा, "हमारे बारे में कहा जा रहा है कि हम संसद की कार्यवाही में खलल डाल रहे हैं. हम सदन को परेशान नहीं कर रहे हैं. हम सिर्फ अपने कर्तव्यों को पूरा करना चाहते हैं. इस हथियार (पेगासस) का इस्तेमाल भारत के खिलाफ किया गया है.इस हथियार को आतंकवादियों के खिलाफ, देशद्रोहियों के खिलाफ प्रयोग किया जाना चाहिए. हम नरेंद्र मोदी से सवाल पूछना चाहते हैं कि इस हथियार का इस्तेमाल लोकतंत्र के खिलाफ क्यों किया गया?... पेगासस पर चर्चा होने से पहले हम कहीं नहीं जाएंगे."
राहुल गांधी का आरोप, सरकार ने किया कुछ गलत इसलिए चर्चा से बच रही
राहुल गांधी ने मोदी सरकार से पेगासस मामले पर चर्चा करने के लिए कहा. राहुल ने कहा,
हम पेगासस पर चर्चा चाहते हैं. सरकार पेगासस पर चर्चा करने से मना कर रही है. स्पष्ट तौर पर सरकार ने कुछ गलत किया है, स्पष्ट तौर पर सरकार ने कुछ ऐसा किया है जो देश के लिए खतरनाक है. वरना वे कहते कि आइए और चर्चा कीजिए.
बता दें कि संसद की कार्यवाही मंगलवार को भी बार-बार स्थगित हुई, क्योंकि विपक्ष चाहता है कि सरकार पेगासस मुद्दे और कृषि कानूनों पर चर्चा करे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)