ADVERTISEMENTREMOVE AD

लिंचिंग में मारे गए पहलू खान पर चार्जशीट, कांग्रेस पर भड़के ओवैसी

यह चार्जशीट पिछले साल दिसंबर में तैयार की गई थी

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

2 साल पहले अलवर लिंचिंग में मारे गए पहलू खान के खिलाफ राजस्थान पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की है. इस मामले पर AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस जब सत्ता में आती है तो वह बीजेपी की तरह ही बन जाती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ओवैसी ने 29 जून को ट्वीट कर कहा, ‘’सत्ता में कांग्रेस बीजेपी का ही प्रतिरूप है. राजस्थान के मुस्लिमों को यह बात समझनी होगी. ऐसे व्यक्तिओं/संगठनों को खारिज करो जो कांग्रेस पार्टी के ब्रोकर हैं. 70 साल एक लंबा वक्त होता है, कृपया बदल जाइए.’’

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस मामले पर कहा है, ‘’इस केस की जांच बीजेपी की सरकार के दौरान हुई थी. अगर जांच में कोई भी असंगति पाई गई तो इस मामले की जांच दोबारा होगी.’’ 

अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, राजस्थान पुलिस ने पहलू खान के खिलाफ गोतस्करी के मामले में चार्जशीट दाखिल की है. बता दें कि साल 2017 में अलवर में 'गोरक्षकों' की भीड़ ने पहलू खान को इतनी बुरी तरह पीटा था कि उनकी मौत हो गई थी. उस वक्त खान एक वाहन में मवेशी ले जा रहे थे. पुलिस की चार्जशीट में इस वाहन के मालिक का भी नाम है.

यह चार्जशीट राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद पिछले साल 30 दिसंबर को बनाई गई थी. इस साल 29 मई को यह चार्जशीट बेहरोड़ के एडिशनल चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के कोर्ट में पेश की गई थी. चार्जशीट में खान और उनके बेटों को राजस्थान बोवाइन एनिमल एक्ट 1995 की धारा 5, 8 और 9 के तहत आरोपी बनाया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
हमने ‘गोरक्षकों’ के हमले में अपने पिता को खो दिया. अब हमें गोतस्करी का आरोपी बनाया गया है. हमने उम्मीद की थी कि नई कांग्रेस सरकार इस मामले की समीक्षा करेगी और हमारे खिलाफ केस को वापस लेगी. मगर अभी हमारे खिलाफ एक चार्जशीट दाखिल की गई है. हमने सरकार बदलने के बाद न्याय की उम्मीद लगाई थी, लेकिन वो नहीं हुआ.
इरशाद, पहलू खान का बेटा

बता दें कि राजस्थान पुलिस की चार्जशीट में इरशाद के अलावा पहलू खान के छोटे बेटे आरिफ का भी नाम है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×