ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑक्सीजन के लिए बेबस गंगाराम, आगरा में कोहराम, US से मदद-10 बातें

देश में ऑक्सीजन आपातकाल की स्थिति बनी हुई है.

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देश में ऑक्सीजन आपातकाल की स्थिति बनी हुई है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की सप्लाई घंटों के आधार पर चल रही है. ऑक्सीजन की कमी को लेकर अस्पतालों की SOS कॉल जारी है. इसी बीच, ऑक्सीजन को लेकर भारत को विदेशों से भी मदद मिल रही है. सोमवार को ऑक्सीजन के मोर्चे पर क्या कुछ हुआ ये आपको बताते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  1. 26 अप्रैल को दिल्ली का गंगाराम अस्पताल फिर एक बार बेबस हो गया. अस्पताल ने कहा कि वो बहुत संकट की स्थिति में है, और हालात भीख मांगने और उधार लेने जैसे हो गए हैं. पिछले दिनों गंगाराम अस्पताल में 25 मरीजों की मौत हो गई थी. हालांकि बाद में कहा गया था कि ये मौतें ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुईं.
  2. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने भारत के लोगों की मदद के लिए पीएम केयर्स फंड में 50 हजार डॉलर दान किए हैं. कमिंस की तरफ से ये दान खास ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदने के लिए आया है.
  3. अमेरिका ने भारत को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स भेजे हैं, जो भारत पहुंच चुके हैं. ये 328 कंसंट्रेटर्स एयर इंडिया की फ्लाइट से न्यूयॉर्क से दिल्ली लाए गए. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ट्वीट कर कहा है, ‘‘जैसे भारत ने अमेरिका को मदद भेजी थी, जब महामारी की शुरुआत में हमारे अस्पतालों पर दबाव बहुत बढ़ गया था, वैसे ही हम जरूरत के इस वक्त में भारत की मदद के लिए दृढ़ हैं.”
  4. महाराष्ट्र में ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए 44 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन लेकर ट्रेन आज मुंबई पहुंची. ऑक्सीजन सप्लाई को तेज करने के लिए रेलवे और वायुसेना का सहारा लिया जा रहा है.
  5. तमिलनाडु सरकार ने तूतिकोरिन में वेदांता के प्लांट को ऑक्सीजन के उत्पादन के लिए फिर से खोलने की अनुमति दे दी है. वेदांता के स्टरलाइट प्लांट को केवल चार महीनों के लिए खोला जाएगा. वेदांता कंपनी ने सुप्रीम कोर्ट में प्लांट को दोबारा खोलने की अनुमति मांगते हुए कहा था कि वो मेडिकल ऑक्सीजन निशुल्क सप्लाई करेगी.
  6. स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस में, एम्स के डायरेक्टर डॉ गुलेरिया ने कहा कि गैरजरूरी पैनिक से अस्पतालों के बाहर भीड़ इकट्ठा हो रही है और दवाइयों और ऑक्सीजन की कमी हो गई है. डॉ गुलेरिया ने कहा कि इस कारण कई लोग दवाइयों और ऑक्सीजन को भी होर्ड कर के रख रहे हैं, जिससे मार्केट में कमी हो रही है.
  7. देश के कई राज्यों के अस्पतालों में ऑक्सीन की भारी किल्लत के बीच बीजेपी शासित राज्यों ने कहा है कि ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 26 अप्रैल को कहा कि राज्य में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है. वहीं, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी कहा है कि राज्य में ऑक्सीजन, बेड और ड्रग्स की कमी नहीं है.हालांकि यूपी के आगरे से तस्वीरें आईं है कि प्राइवेट अस्पताल वाले प्रशासन के सामने ऑक्सीजन के लिए गिड़गिड़ा रहे हैं. यहां कई अस्पतालों ने आगे काम करने से इंकार कर दिया है.
  8. दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी के बीच केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार आमने-सामने है. दिल्ली सरकार पर आरोप है कि वो राजधानी में 8 ऑक्सीजन प्रोडक्शन प्लांट लगाने में मदद नहीं कर पाई. इस आरोप को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने झूठा बताते हुए कहा कि "केंद्र सरकार दिल्ली में ऑक्सीजन प्लांट न लगा पाने की अपनी नाकामी छुपाने के लिए झूठे बयान दे रही है."
  9. ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली एक कंपनी INOX ने सोमवार को दिल्ली हाई कोर्ट को बताया कि वो देशभर के 800 अस्पतालों में ऑक्सीजन सप्लाई कर रही है, लेकिन दिल्ली से ही शिकायतें सामने आ रही हैं. कंपनी ने भी कहा कि यह तब हो रहा है जब केंद्र ने दिल्ली के लिए उसकी सप्लाई में कटौती कर दी है और उसके उत्पादन का अधिकांश हिस्सा उत्तर प्रदेश को आवंटित किया गया है.
  10. चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर बताया पिछले 2 सालों में रिटायर होने वाले या प्री-मेच्योर रिटायरमेंट लेने वाले सशस्त्र बलों के सभी मेडिकल स्टाफ को उनके मौजूदा निवास स्थान के पास कोविड केंद्रों में काम करने के लिए वापस बुलाया जा रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×