ADVERTISEMENTREMOVE AD

OYO फाउंडर के पिता की 20वीं मंजिल से गिरकर गई जान, 3 दिन पहले रितेश की शादी हुई

रमेश अग्रवाल को हाल ही में उनके 29 वर्षीय एंटरप्रेन्योर बेटे Ritesh Agarwal की शादी में देखा गया था.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ओयो रूम्स के फाउंडर रितेश अग्रवाल (OYO Founder Ritesh Agarwal) के पिता रमेश अग्रवाल का शुक्रवार, 10 मार्च को हरियाणा के गुरुग्राम में एक ऊंची इमारत के 20वें माले से गिरने के बाद निधन हो गया. रमेश अग्रवाल को हाल ही में उनके 29 वर्षीय बेटे की शादी में देखा गया था. उनकी बॉडी को पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुरुग्राम पुलिस ने अपने एक बयान में कहा है कि "दोपहर करीब 1 बजे डीएलएफ सिक्योरिटी से सूचना मिली कि डीएलएफ क्रेस्ट सोसायटी सेक्टर 54 में एक व्यक्ति 20वीं मंजिल से गिर गया है और उसे इलाज के लिए पारस हॉस्पिटल ले जाया गया है."

"सेक्टर 53 के SHO के साथ एक टीम ने घटना स्थल का दौरा किया. घटना स्थल के निरीक्षण के दौरान गिरे व्यक्ति की पहचान रमेश प्रसाद अग्रवाल के रूप में हुई है. रमेश प्रसाद अग्रवाल को पारस हॉस्पिटल में मृत लाया गया. मृतक के बेटे आशीष अग्रवाल के बयान के बाद CrPC की धारा 174 के तहत जांच प्रतिवेदन किया गया है. सेक्टर 53 के SHO और सीन ऑफ क्राइम की टीम ने मौका मुआयना किया. जीएच जीजीएम में पोस्टमार्टम कर शव सौंप दिया गया है."
गुरुग्राम पुलिस

दूसरी तरफ बेटे और ओयो के फाउंडर-ग्रुप सीईओ रितेश अग्रवाल ने एक बयान में कहा, “भारी मन से, मेरा परिवार और मैं, यह साझा करना चाहते हैं कि हमारे मार्गदर्शक प्रकाश और शक्ति, मेरे पिता, श्री रमेश अग्रवाल का 10 मार्च को निधन हो गया. उन्होंने एक पूरा जीवन जिया और मुझे और हम में से कई लोगों को, हर एक दिन प्रेरित किया. उनका निधन हमारे परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है. मेरे पिता की करुणा और गर्मजोशी ने हमें हमारे सबसे कठिन समय में पार लगाया और हमें आगे बढ़ाया. उनके शब्द हमारे दिलों में गहरे अंदर तक गूंजेंगे. हम सभी से इस दुख की घड़ी में हमारी निजता का सम्मान करने का अनुरोध करते हैं.”

बता दें कि हाल ही में रितेश अग्रवाल और गीतांशा सूद की शादी हुई है, जिसमें उनके पिता भी नजर आये थे. कपल ने 7 मार्च को दिल्ली के फाइव स्टार- ताज पैलेस होटल में एक हाई-प्रोफाइल रिसेप्शन दिया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×