ADVERTISEMENTREMOVE AD

चिदंबरम: मोदी सरकार लगा रही है मीडिया पर लगाम

‘हो सकता है इमरजेंसी के दौरान मीडिया को नियंत्रण में रखा गया हो, लेकिन वह अलग था. आज मीडिया पर नियंत्रण अनूठा है.’

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अपनी किताब के विमोचन के दौरान चिदंबरम ने सरकार द्वारा मीडिया पर लगाम लगाए जाने के आरोप लगाए हैं. उन्होंने सरकार द्वारा खबरों को दबाए जाने के भी आरोप लगाए.

मेरा यकीन मानिए, आज मीडिया घरानों के मालिकों पर व्यापक, ऑर्गेनाइज्ड तरीके से बेलगाम कंट्रोल किया जा रहा है. दिल्ली में आप किसी पत्रकार से बात कर लें, वो आपको इस बारे में बता देंगे. खबरों को दबाया जा रहा है. यह एक गंभीर समस्या है.
पी चिदंबरम
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इमरजेंसी के वक्त मीडिया पर था अलग तरह का कंट्रोल

बेंगलूरु में शनिवार को अपनी किताब ‘फियरलेस इन ऑपोजिशन - पावर एंड अकाउंटेबिलिटी’ के विमोचन के मौके पर पी चिदंबरम ने इमरजेंसी के दौरान कांग्रेस द्वारा मीडिया पर लगाम लगाने का भी बात स्वीकार की.

शायद इमरजेंसी के दौरान मीडिया को नियंत्रण में रखा गया हो लेकिन वह बिल्कुल अलग था. हमने इसे स्वीकारा और इसके लिये माफी भी मांगी.
‘हो सकता है  इमरजेंसी के दौरान मीडिया को नियंत्रण में रखा गया  हो, लेकिन वह अलग था. आज मीडिया पर नियंत्रण अनूठा है.’
चिदंबरम की किताब फियरलेस इन ऑपोजिशन - पावर एंड अकाउंटेबिलिटी (फोटो: screenshot)

आने वाले चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी में लड़ाई

उन्होंने दावा किया कि यह राजस्थान और गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधी लड़ाई होगी क्योंकि गुजरात और राजस्थान सहित कुछ राज्यों में कोई भी मुख्य क्षेत्रीय पार्टी नहीं है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×