ADVERTISEMENTREMOVE AD

एयर स्ट्राइक पर चिदंबरम का सवाल, 300-350 की संख्या कहां से आई?

पी चिदंबरम ने पूछा, एयर स्ट्राइक में हताहतों की संख्या 300-350 कहां से आई?

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने बालाकोट एयर स्ट्राइक में हताहतों की संख्या को लेकर सवाल उठाया है. उन्होंने पूछा है कि इस स्ट्राइक में हताहतों की संख्या 300-350 किसने बताई? चिदंबरम ने सोमवार को ट्वीट करते हुए कहा, ''भारतीय वायुसेना के वाइस एयर मार्शल ने हताहतों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया कि कोई नागरिक या सैनिक हताहत नहीं हुआ. तो हताहतों की संख्या 300-350 किसने बताई?''

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पी चिदंबरम ने कहा, ‘’एक गौरवशाली नागरिक के तौर पर मैं अपनी सरकार पर भरोसा करने के लिए तैयार हूं, लेकिन अगर हम यह चाहते हैं कि दुनिया को भी भरोसा हो, तो सरकार को विपक्ष को कोसने की बजाय इसके लिए प्रयास करना चाहिए.’’

कांग्रेस नेता ने इस मामले पर सोमवार को कई ट्वीट किए. इनमें से एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, ''भारतीय वायुसेना को उसकी शानदार उपलब्धि के लिए सलाम करने वाले सबसे पहले व्यक्ति कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी थे. मोदी जी यह क्यों भूल गए?''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एयर स्ट्राइक को लेकर ममता बनर्जी ने भी पूछे थे सवाल

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 28 फरवरी को सरकार से कहा था कि वह इस एयर स्ट्राइक की जगह के बारे में डीटेल्स दे. इसके साथ ही ममता ने इस एयर स्ट्राइक में मारे गए आतंकियों की संख्या के बारे में भी पूछा था.

उन्होंने कहा था, ''हमें जानने का अधिकार है. लोग जानना चाहते हैं कि कितनी मौतें हुईं. वास्तव में बम किस जगह गिराया गया? क्या यह टारगेट पर गिरा?'' इस दौरान ममता ने कहा था कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया का कहना है कि इस स्ट्राइक में कोई भी नुकसान नहीं हुआ है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बालाकोट एयर स्ट्राइक में मारे गए 250 से ज्यादा आतंकी: अमित शाह

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि इंडियन एयरफोर्स की बालाकोट में की गई एयर स्ट्राइक में 250 से ज्यादा आतंकी मारे गए. उन्होंने यह बात रविवार को 'लक्ष्य जीतो' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही. इस दौरान शाह ने पिछले 5 सालों में 2 बड़े आतंकी हमलों और उनके खिलाफ सरकार की प्रतिक्रिया का जिक्र किया.

अमित शाह ने कहा, ''उरी हमले के बाद हमारी सेना ने पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया और सैनिकों की मौत का बदला लिया.'' इसके साथ ही उन्होंने कहा, ''पुलवामा हमले के बाद हर किसी ने सोचा कि इस वक्त सर्जिकल स्ट्राइक नहीं हो सकती, अब क्या होगा? ऐसे समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्र सरकार ने 13वें दिन एयर स्ट्राइक की और 250 से ज्यादा आतंकियों को मार दिया.''

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×