फिल्म सेंसर बोर्ड के चेयरमैन पहलाज निहलानी को उनके पद से हटा दिया गया है. पहलाज निहलानी का पूरा कार्यकाल विवादों से घिरा रहा है. निहलानी के बाद अब गीतकार प्रसून जोशी सेंसर बोर्ड के नए चीफ होंगे.
सरकार ने शुक्रवार को पहलाज निहलानी के स्थान पर गीतकार और कवि प्रसून जोशी को सेंसर बोर्ड का अध्यक्ष बना दिया है. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जोशी को तत्काल प्रभाव से तीन साल या अगले आदेश तक के लिए बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
जनवरी 2015 में निहलानी बने थे बोर्ड के अध्यक्ष
पहलाज निहलानी ने जनवरी 2015 में फिल्म सेंसर बोर्ड के चीफ का पद संभाला था. पद संभालने के बाद से ही वह विवादों में घिरे रहे. 'उड़ता पंजाब', 'हरामखोर', 'लिपस्टिक अंडर माई बुर्का' और 'इंदु सरकार' जैसी फिल्मों को लेकर भी निहलानी सुर्खियों में रहे.
[ क्या आप अपनी मातृभाषा से प्यार करते हैं? इस स्वतंत्रता दिवस पर द क्विंट को बताएं कि आप अपनी भाषा से क्यों और किस तरह प्यार करते हैं. आप जीत सकते हैं BOL टी-शर्ट. आपको अपनी भाषा में गाने, लिखने या कविता सुनाने का मौका मिल रहा है. अपने BOL को bol@thequint.com पर भेजें या 9910181818 नंबर पर WhatsApp करें.]
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)