ADVERTISEMENTREMOVE AD

एयर स्ट्राइक पर पाकिस्तानी पत्रकारों ने उठाए अपनी सरकार पर सवाल

पाकिस्तान मीडिया ने भारत के एयर स्ट्राइक को ऐसे कवर किया

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय वायुसेना के कई सारे फाइटर एयरक्राफ्ट ने लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पार करके पाकिस्तान में मौजूद बालाकोट और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के चकोटी और मुजफ्फराबाद में एयर स्ट्राइक किए.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत ने जैश ए मोहम्मद के ठिकाने पर 1000 किलोग्राम बम बरसाए और इसमें 200-300 आतंकी मारे गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान आर्मी के पब्लिक रिलेशन विभाग के मेजर जनरल आसिफ गफूर के मुताबिक “इंडियन एयरक्राफ्ट” ने लाइन ऑफ कंट्रोल को पार किया है.

पाकिस्तानी टीवी न्यूज चैनल की “आज न्यूज” की सीनियर जर्नलिस्ट आसमा शिराजी ने तो सरकार से सीधा सवाल पूछा है कि “भारत सीमा का उल्लंघन करके कश्मीर पार बालकोट तक चला आया. मेरा सवाल है कि हमने उसे वापस क्यों जाने दिया?”

पाकिस्तान के पत्रकारों ने सरकार पर सवाल उठाए

पाकिस्तान के पत्रकार सलमान मसूद ने ट्वीट किया. “पाकिस्तान के सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक भारतीय एयरक्राफ्ट से कोई भी टारगेट हिट नहीं हुआ.”

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान के कॉलमनिस्ट मोहम्मद ताकी ने पाकिस्तानी सरकार और इंडियन एयरफोर्स से कुछ सवाल उठाए. “खैबर पख्तूनवा प्रांत विवादित भूमि नहीं है, फिर भी पाकिस्तानी एयरफोर्स बाहर से घुसने वाले एयरक्राफ्ट को नहीं गिरा सके”

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तानी मीडिया ने एयर स्ट्राइक को हल्के में लिया

पाकिस्तान मीडिया ने भारत के एयर स्ट्राइक को ऐसे कवर किया

हालांकि पाकिस्तानी मीडिया के कुछ हिस्से के मुताबिक भारतीय विमान जैसे ही पाकिस्तान की सीमा में घुसे पाकिस्तानी एयरफोर्स ने त्वरित कार्रवाई की.

कुछ संस्थानों को अटैक के बारे में खासी जानकारी नहीं थी.

पाकिस्तान मीडिया ने भारत के एयर स्ट्राइक को ऐसे कवर किया

एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने रिपोर्ट किया कि “भारतीय लड़ाकू विमानों ने लाइन ऑफ कंट्रोल को पार किया और बालाकोट के पास पेलोड गिराया”. इसके मुताबिक इसमें कोई हताहत नहीं हुआ.

पाकिस्तान मीडिया ने भारत के एयर स्ट्राइक को ऐसे कवर किया

मीडिया संस्थान डेली जंग के मुताबिक इंडियन एयरफोर्स जैसे ही पाकिस्तान में घुसी. पाकिस्तानी एयरफोर्स के आक्रामक पलटवार के बाद विमानों को वापस लौटना पड़ा.

पाकिस्तान मीडिया ने भारत के एयर स्ट्राइक को ऐसे कवर किया

पाकिस्तान के मशहूर मीडिया संस्थान ने इस अटैक में किसी तरह के भी नुकसान को रिपोर्ट नहीं किया है.

पाकिस्तान मीडिया ने भारत के एयर स्ट्राइक को ऐसे कवर किया
पाकिस्तान मीडिया ने भारत के एयर स्ट्राइक को ऐसे कवर किया

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×