ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्‍तान सोशल मीडिया के जरिए कश्‍मीरी युवा को उकसा रहा है: DGP

पाकिस्तान सोशल मीडिया को हथियार बनाकर कश्मीरी युवाओं को उकसा रहा है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन के दौरान स्थानीय लोगों की तरफ से सुरक्षाबलों पर पथराव करने को लेकर कई तथ्य सामने आ रहे हैं. जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक एसपी वेद ने कहा कि सुरक्षाबलों पर पथराव के लिए पाकिस्तान सोशल मीडिया को हथियार बनाकर कश्मीरी युवाओं को उकसा रहा है.

डीजी पुलिस के मुताबिक, जैसे ही आतंकियों के खिलाफ एनकाउंटर शुरू होता है, सोशल मीडिया के जरिए कश्मीरी युवाओं तक खबर फैला दी जाती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
युवाओं का ब्रेन वॉश किया जा रहा है और ये हमारे लिए एक बड़ी चुनौती है.
एसपी वेद, डीजी पुलिस, जम्मू-कश्मीर

जम्मू-कश्मीर डीजीपी ने कहा कि जो नौजवान एनकाउंटर साइट पर जाते हैं, वो जान-बूझकर आत्महत्या करने जा रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा:

बंदूक से निकली गोली ये नहीं देखती है कि वो किसे लगेगी. युवाओं को घर पर ही रहना चाहिए और एनकाउंटर वाले इलाकों में नहीं जाना चाहिए.

दरअसल, बडगाम में दो आतंकियों के छिपे होने की खबर मिलने के बाद जब सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन शुरू किया, तो सेना को दो मोर्चों पर लड़ाई लड़नी पड़ी थी. एक तरफ आतंकी चुनौती दे रहे थे, दूसरी तरफ स्थानीय लोग सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी कर रहे थे.

इस पत्थरबाजी में कई जवान घायल भी हुए और सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में तीन लोगों की मौत हो गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यह भी पढ़ें: J-K: सुरक्षाबलों की कार्रवाई के खिलाफ अलगाववादियों ने बुलाया बंद

WhatsApp के जरिये द क्‍व‍िंट से जुड़ि‍ए. टाइप करें “JOIN” और 9910181818 पर भेजें

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×