ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाक के ATC ने किया एयर इंडिया को सलाम, कहा-गर्व है आप पर

पाकिस्तान एयर कंट्रोल रूम ने कहा, “हमें आप पर गर्व है कि इस महामारी की स्थिति में आप उड़ान भर रहे हैं, गुड लक!”

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोना वायरस महामारी से जंग के बीच सरकारी एयरलाइंस एयर इंडिया दुनिया भर के लोगों के लिए राहत पहुंचाने का काम रही है, जिसके कारण इसे खूब सराहा जा रहा है. अब पाकिस्तान के एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (ATC) ने भी एयर इंडिया की तारीफ की है. 2 अप्रैल को एयर इंडिया की विशेष फ्लाइट यूरोपीय नागरिकों को छोड़ने के लिए राहत सामग्री के साथ मुंबई से फ्रैंकफर्ट जा रही थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान की ATC ने सराहा

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, विशेष फ्लाइट के सीनियर कैप्टन ने बताया, "यह मेरे लिए और साथ ही एयर इंडिया के सभी क्रू के लिए गर्व का पल था, जब हमने पाकिस्तान के एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को हमारी विशेष फ्लाइट के ऑपरेशन की तारीफ करते सुना."

सीनियर पायलट ने कहा, “जब हम पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र (FIR) में घुसे तो पाकिस्तान के एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने कहा- ‘’अस्सलाम वालेकुम! यह कराची कंट्रोल रूम है और यह एयर इंडिया की फ्रैंकफर्ट के लिए राहत पहुंचाने जा रही फ्लाइट का स्वागत करता है’.”

इसके अलावा पाकिस्तानी एटीसी ने कहा, "कंफर्म करें कि राहत सामग्री के साथ ये फ्लाइट फ्रैंकफर्ट जा रही है?" पायलट की पुष्टि करने के बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने कहा कि आगे जाने का निर्देश दिया.

पाकिस्तानी ATC ने कहा,गर्व है आप पर

इसी वक्त कंट्रोल रूम ने कहा, "हमें आप पर गर्व है कि इस महामारी की स्थिति में आप उड़ान भर रहे हैं, गुड लक!" इसके बाद पायलट ने भी कंट्रोल रूम का धन्यवाद कहा.

पायलट के बताया कि इसके बाद भी पाकिस्तान के एयर कंट्रोल रूम ने हमारी मदद की, जब विशेष फ्लाइट को ईरान के हवाई क्षेत्र रडार नहीं मिल पा रहा था. पाकिस्तान एटीसी ने तेहरान एयर स्पेस को भारत के दो AI स्पेशल फ्लाइट की जानकारी दी, जिसके बार ईरान के एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने डायरेक्ट शॉर्ट रूट मुहैया करवाया.

ऐसा मेरे पायलट करियर में कभी नहीं हुआ कि मध्य-पूर्व के इस देश ने 1000 मील से ऊपर का डायरेक्ट रूट दिया हो. ईरान के बाद विशेष फ्लाइट तुर्की और फिर जर्मनी के एयरस्पेस में दाखिल हुई थी.
पायलट, एयर इंडिया (विशेष फ्लाइट)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पायलट ने कहा कि बॉम्बे से लेकर फ्रैंकफर्ट तक सभी एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने विशेष फ्लाइट का स्वागत किया और हमें गर्व से विश किया. एयर इंडिया का दो विशेष विमान यूरोपीय और कनाडा के फंसे नागरिकों को लेकर मुंबई से रवाना हुआ था.

कोरोना वायरस महामारी के बीच एयर इंडिया दूसरे देशों में फंसे भारतीय या भारत में फंसे विदेशियों को निकालने के लिए लगातार विशेष विमान से सेवा दे रहीं हैं. एयर इंडिया के अधिकारी ने बताया था कि 4 अप्रैल से 7 अप्रैल के बीच दिल्ली-लंदन रूट पर चार उड़ानें चलाई जाएंगी. वहीं 5 अप्रैल से 7 अप्रैल के बीच मुंबई-लंदन मार्ग पर भी विमान उड़ान भरेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×