सरहद पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहे पाकिस्तान ने एक बार फिर नापाक हरकत की है. जम्मू-कश्मीर के पुंछ में कृष्णा घाटी में पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम के हमले में भारतीय सेना का एक जेसीओ और बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स का एक जवान शहीद हो गया है. इतना ही नहीं पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम ने भारतीय सेना के इन दोनों जवानों के शवों के साथ भी बर्बरता की है.
भारतीय सेना की नॉर्थन कमांड ने एक बयान जारी कर कहा है कि पाकिस्तानी सेना ने कृष्णा घाटी में बीएसएफ की पोस्ट पर फायरिंग की. इस दौरान पाक सेना ने भारतीय पोस्ट पर रॉकेट और मोर्टार भी दागे. साथ ही बीएसएफ के पेट्रोलिंग दस्ते पर भी हमला किया.
इस हमले में बीएसएफ के हेड कांस्टेबल प्रेम सागर और नायब सूबेदार परमजीत सिंह शहीद हुए हैं.
पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम के जवानों ने इस कायरतापूर्ण हमले में शहीद हुए दो भारतीय जवानों के साथ बर्बरता भी की.
सेना ने अपने बयान में कहा है कि पाकिस्तानी सेना के इस तरह के निंदनीय कृत्य का उचित जवाब दिया जाएगा.
LOC में दाखिल होकर BAT ने दिया अंजाम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीएसएफ की पेट्रोलिंग टीम को एलओसी में बारूदी सुरंग बिछाने की खबर मिली थी. इसके बाद जब बीएसएफ की पेट्रोलिंग टीम एलओसी पर गश्त करने पहुंची तभी पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) ने 200 मीटर तक एलओसी के भीतर घुसकर पेट्रोलिंग टीम पर हमला कर दिया.
रविवार को पाक आर्मी चीफ ने किया था एलओसी का दौरा
इससे पहले रविवार को पाकिस्तान आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा ने नियंत्रण रेखा का दौरा किया था. यहां उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान कश्मीरियों के ‘आत्म-निर्णय’ के अधिकार के लिए किये जा रहे ‘राजनीतिक संघर्ष’ को समर्थन देता रहेगा. बाजवा के दौरे के अगले ही दिन सीमा पर पाकिस्तानी सेना के सीजफायर तोड़ा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)