ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाक ने LoC पर की गोलीबारी, भारतीय सेना ने दिया करारा जवाब

पाक की ओर से पिछले साल की गई गोलीबारी की 405 घटनाओं में 17 असैन्य नागरिक मारे गए.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केंद्र सरकार एक ओर जम्‍मू-कश्‍मीर में शांति बहाली की कोशिशों में जुटी हुई है, तो दूसरी ओर पाकिस्तानी सेना सरहद पर सीजफायर का उल्लंघन कर रही है.

पाकिस्‍तान की सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास चौकियों पर मोर्टार दागे और छोटे हथियारों से जमकर गोलीबारी की गई. पाकिस्तानी सैन्य बलों ने बिना किसी उकसावे के अंधाधुंध गोलीबारी को अंजाम दिया.

हालांकि भारतीय सेना ने इस गोलीबारी का करारा जवाब दिया है. इस बारे में रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि हमारे सुरक्षाबल को कोई नुकसान नहीं हुआ है.

हमारे सैन्य बल उचित जबावी कार्रवाई कर रहे हैं. आखिरी रिपोर्ट आने तक हमारे सैन्य बलों में किसी के हताहत होने या किसी प्रकार का कोई नुकसान होने की कोई सूचना नहीं है.
रक्षा प्रवक्ता

4 दिन में 2 बार संघर्ष-विराम का उल्लंघन

इससे पहले दो सितंबर को पाकिस्तानी सेना ने जम्मू के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास सैन्य चौकियों पर गोलीबारी करके संघर्ष-विराम का उल्लंघन किया था.

पाकिस्तानी सेना ने 14 अगस्त, 2016 को भी जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर के दो अलग-अलग इलाकों में नियंत्रण रेखा पर भारतीय चौकियों को निशाना बनाया था.

एक अधिकारी के अनुसार, पाकिस्तान की ओर से पिछले साल की गई गोलीबारी की 405 घटनाओं में 17 असैन्य नागरिक मारे गए और 71 अन्य लोग घायल हुए हैं.

संघर्ष-विराम के 253 मामले अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास और 152 घटनाएं नियंत्रण रेखा के पास दर्ज की गईं, जिसमें करीब 8000 लोग अस्थायी रूप से प्रभावित हुए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×