ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारतीय दूतावास के 2 अधिकारियों को वापस भेज सकता है पाकिस्तान

दो भारतीय अधिकारियों पर भारतीय खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) का एजेंट होने का आरोप लगाया है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पाकिस्तान ने इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग में काम करने वाले दो भारतीय अधिकारियों पर भारतीय खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) का एजेंट होने का आरोप लगाया है. दोनों अधिकारियों को वापस भारत भेजा जा सकता है.

पाकिस्तान के जियो न्यूज के मुताबिक, पाकिस्तान ने इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग में कॉमर्शियल काउंसलर के पद पर कार्यरत राजेश कुमार अग्निहोत्री की पहचान 'रॉ स्टेशन चीफ' के रूप में की है. जबकि, प्रेस इन्फॉर्मेशन सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत बलबीर सिंह की पहचान भारतीय खुफिया ब्यूरो (आईबी) के एक अधिकारी के तौर पर की गई है.

इधर सूत्रों के हवाले से यह खबर आ रही है कि भारत की तरफ से भी 4 पाकिस्तानी अधिकारी पाकिस्तान वापस भेजे जा सकते हैं.

पिछले सप्ताह पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायोग के अधिकारी सुरजीत सिंह को अवांछनीय घोषित करते हुए 48 घंटे में पाकिस्तान छोड़ने के लिए कहा था. पाकिस्तान ने यह कदम पाकिस्तानी दूतावास में कार्यरत महबूब अख्तर को आईएसआई के लिए जासूसी करने में लिप्त पाए जाने के बाद भारत द्वारा देश से निष्कासित करने के बाद उठाया है.

भारत में पंजाब के पठानकोट वायु सेना अड्डे पर हुए आतंकवादी हमले और जम्मू एवं कश्मीर के उड़ी में भारतीय सेना के ब्रिगेड मुख्यालय पर 18 सितंबर को हुए आतंकवादी हमले के बाद से ही दोनों देशों के संबंध खराब हो गए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×