ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब पाकिस्तानी मंत्री ने बौखलाहट में बताई भारत-पाक युद्ध की तारीख

पाकिस्तानी माडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, अहमद ने बुधवार को यहां एक कार्यक्रम में अपनी ये भविष्यवाणी की.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को खत्म करने के भारत के फैसले से बौखलाए पाकिस्तानी मंत्रियों, प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति की बयानबाजियों और गीदड़ भभकियों का दौर जारी है. युद्ध पर तरह-तरह के बयान पाकिस्तान की तरफ से आ रहे हैं. ताजा बयान पाकिस्तान के बड़बोले रेलवे मंत्री शेख रशीद अहमद का है जिन्होंने कहा है कि उन्हें ऐसा लग रहा है कि पाकिस्तान और भारत के बीच अक्टूबर-नवंबर में युद्ध होगा. पाकिस्तानी माडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, अहमद ने बुधवार को यहां एक कार्यक्रम में अपनी ये भविष्यवाणी की. उन्होंने कहा कि 'कश्मीर की आजादी के अंतिम संघर्ष का वक्त आ गया है और इस बार भारत के साथ होने वाली जंग अंतिम होगी.'

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लंदन में घूसे खा चुके हैं रशीद अहमद

हाल में लंदन में राजनैतिक विरोधियों के हाथों घूंसा खा चुके शेख रशीद अहमद ने कहा कि 'हिटलर (नरेंद्र) मोदी की वजह से कश्मीर से बारूद की गंध आ रही है.' अपने विवादित बयानों के कारण अक्सर चर्चा में रहने वाले पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद को लंदन में घूंसे मारे गए और उन पर अंडे फेंके गए.

अवामी मुस्लिम लीग के प्रमुख और रेल मंत्री शेख रशीद पर उस समय हमला किया गया जब वह लंदन के एक होटल में एक पुरस्कार समारोह में भाग लेकर निकल रहे थे. उन पर हमला करने वाले मौके से फरार हो गए. उन्होंने कहा कि कश्मीर मसले का फैसला वहां के नौजवानों के संघर्ष से होगा न कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के जरिए. सुरक्षा परिषद अगर मसले का हल चाहती तो अब तक कश्मीर में जनमत संग्रह कराने के अपने प्रस्ताव पर अमल करा चुकी होती.

हम भाग्यशाली हैं चीन हमारा दोस्त है?

उन्होंने कहा कि 'नरेंद्र मोदी की वजह से कश्मीर तबाही की कगार पर पहुंच गया है. उनकी राह में पाकिस्तान ही एकमात्र रोड़ा है. पता नहीं, मुस्लिम राष्ट्र इस मामले में चुप क्यों हैं? हम सौभाग्यशाली हैं कि हमारे पास चीन जैसा दोस्त है.'

कुछ दिन पहले ही शेख रशीद अहमद ने कहा था कि अगर भारत, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पर हमला करेगा तो फिर भारतीय उपमहाद्वीप का नक्शा ही बदल जाएगा. यह जंग भारत-पाकिस्तान की न होकर उपमहाद्वीप की जंग में बदल जाएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×