ADVERTISEMENTREMOVE AD

नवाज शरीफ और पाक सेना प्रमुख ने बुरहान की बरसी पर दी श्रद्धांजलि

पाकिस्तान में कई जगह आयोजित किए गए आतंकी बुरहान वानी की मौत पर कार्यक्रम

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने बीते साल कश्मीर घाटी में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए हिजबुल आतंकी बुरहान वानी की मौत का एक साल पूरा होने पर उसे श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर शरीफ ने कहा कि बुरहान वानी की मौत ने कश्मीर घाटी में ''आजादी के संघर्ष के लिए नया जोश भरा.''

पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ ने अपने संदेश में कहा, ''भारत निर्मम बल के जरिए लोगों की आवाज को नहीं दबा सकता.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नवाज शरीफ ने कहा- बुरहान के खून ने आजादी के आंदोलन में भरा नया जोश

आतंकी बुरहान वानी कश्मीर में सुरक्षाबलों पर कई हमलों के लिए जिम्मेदार था. बीते साल सुरक्षाबलों ने उसे एक मुठभेड़ के दौरान मार गिराया था. बुरहान की मौत के बाद घाटी में कई महीनों तक तनाव रहा था और पाकिस्तान ने भी आतंकी बुरहान की मौत को लेकर काफी आवाज उठाई थी.

लेकिन अब उसकी मौत के एक साल बाद शरीफ ने उसे श्रद्धांजलि देते हुए कहा,

बुरहान मुजफ्फर वानी के खून ने स्वतंत्रता आंदोलन में नया जोश भरा. कश्मीरी लोग अपने आंदोलन को तर्कसंगत निष्कर्ष पर ले जाने के लिए दृढ हैं.

इस बीच पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने भी वानी की प्रशंसा की. पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने जनरल बाजवा के हवाले से ट्वीट किया, ''भारतीय ज्यादतियों के खिलाफ बुरहान वानी और पीढ़ियों का बलिदान उनके संकल्प का गवाह है.''

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×