पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ (Shabaz Sharif) ने रविवार 8 मई को इमरान खान (Imran Khan) के एबटाबाद भाषण को "पाकिस्तान के खिलाफ एक साजिश" (Conspiracy against Pakistan) करार दिया है. एक बयान में प्रधानमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय संस्थानों के खिलाफ नैरेटिव गढ़ने वाले असली मीर जाफर और मीर सादिक थे.
एबटाबाद में एक रैली के दौरान इमरान खान के भाषण का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज पाकिस्तान राज्य, संविधान और राष्ट्रीय संस्थानों को चुनौती दी गई है, इसलिए पीटीआई अध्यक्ष के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
प्रधानमंत्री ने बयान में आगे कहा कि इमरान खान राजनीति में साजिश नहीं कर रहे हैं, बल्कि वह पाकिस्तान के खिलाफ साजिश रच रहे हैं.
बयान में कहा गया, "एक व्यक्ति के ईगो, अहंकार और झूठ के आधार पर पाकिस्तान की कुर्बानी नहीं दी जा सकती. पहले इमरान नियाजी ने पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को डुबाने की साजिश रची और अब वह गृहयुद्ध छेड़ने की कोशिश कर रहा है." "देश में गृहयुद्ध भड़काने की इमरान नियाजी की साजिश को सरकार कुचल देगी."
"इमरान नियाजी आज के मीर जाफर और मीर सादिक हैं जो चाहते थे कि पाकिस्तान को लीबिया और इराक के समान भाग्य का सामना करना पड़े."पाकिस्तान के प्रधानमंत्री, शाहबाज शरीफ
उन्होंने आगे कहा कि इमरान "उसी हाथ को काट रहे थे, जिसने उन्हें खिलाया था." बयान में कहा गया, "पाकिस्तान के 22 करोड़ लोग, संविधान और राष्ट्रीय संस्थाएं एक व्यक्ति के अहंकार के गुलाम नहीं हैं. इमरान नियाजी जनता को गुलाम बनाना चाहते हैं, लेकिन हम उन्हें पाकिस्तान का हिटलर नहीं बनने देंगे. इमरान नियाजी ने बहुत झूठ बोला, लेकिन अब उसे सच का सामना करना पड़ेगा."
(न्यूज इनपुट्स - जिओ न्यूज)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)