ADVERTISEMENTREMOVE AD

फेक अकाउंट बनाकर कश्मीर पर अफवाह फैला रहा पाकिस्तानःसुरक्षा एजेंसी

एजेंसी का दावा- फर्जी वीडियो और तस्वीरें शेयर कर कश्मीर के हालात के बारे में अफवाहें फैलाने की कोशिश की जा रही है

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 के हटने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. पाकिस्तान ने इस मामले को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तूल देने की तमाम कोशिशें कीं, लेकिन जब वो इसमें कामयाब नहीं हो सका तो अब वह अलग-अलग हथकंडे अपनाकर भारत के खिलाफ साजिशें रच रहा है.

महाराष्ट्र पुलिस की साइबर सेल की मानें तो पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियां सोशल मीडिया के जरिए कश्मीर पर प्रॉपेगैंडा चला रही हैं. इसके लिए फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भारतीय नामों से फेक अकाउंट बनाए गए हैं, जिनके जरिए फर्जी वीडियो और तस्वीरें शेयर कर कश्मीर के हालात के बारे में अफवाहें फैलाने की कोशिश की जा रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र पुलिस की साइबर सेल के आईजी बृजेश सिंह ने मीडिया को बताया-

पाकिस्तान की शह पर सोशल साइट्स पर भारतीय नामों से तमाम अकाउंट्स बनाए जा रहे हैं. इन सभी अकाउंट्स से फर्जी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए जा रहे हैं. तमाम फेक अकाउंट्स के जरिए कश्मीर के हालात को लेकर गलत सूचनाएं पोस्ट की जा रही हैं. इस तरह की तस्वीरें और वीडियो पाकिस्तान में तमाम लोगों के वेरिफाइड अकाउंट्स से भी पोस्ट किए जा रहे हैं. 

आईजी साइबर सेल ने लोगों से किसी भी राष्ट्रविरोधी पोस्ट को शेयर ना करने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि लोग ऐसी पोस्ट को शेयर ना करें, जिनमें भारतीय सेना या अन्य सुरक्षा एजेंसियों की गलत छवि पेश की गई हो.

उन्होंने कहा कि ऐसी आशंका है कि ऐसी पोस्ट पाकिस्तानी एजेंसियों द्वारा जान-बूझकर वायरल कराई जा रही हों, ऐसे में इनपर किसी भी तरह से बिना प्रमाण भरोसा नहीं करना चाहिए.

बता दें, महाराष्ट्र समेत देशभर में सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तान की शह पर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फेक पोस्ट को लेकर अलर्ट जारी किया है. इससे पहले सरकार ने जम्मू-कश्मीर समेत देश के कई इलाकों में ऐसे अकाउंट बैन किए गए हैं, जिनसे कश्मीर को लेकर गलत सूचनाएं पोस्ट की जा रही थीं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×