ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाक की बौखलाहट, भारतीय पोस्ट उड़ाने का फर्जी वीडियो जारी किया

वीडियो में कई जगह एडिटिंग मार्क्स भी देखे जा सकते हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पाकिस्तानी पोस्ट पर भारतीय सेना की कार्रवाई से बौखलाए पाक ने भी एक वीडियो जारी कर भारतीय पोस्ट उड़ाने की बात कही है. हालांकि भारतीय सेना ने इस वीडियो को फर्जी बताया है.

सेना का साफ कहना है कि भारतीय पोस्‍ट की एचवी दीवारें इतनी मोटी हैं कि रीकॉइलेस गन की फायरिंग आसानी से झेल सकती हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सूत्रों का कहना है कि जिस तरह का ब्लास्ट वीडियो में दिख रहा है, वो सिर्फ IED ब्लास्ट से ही संभव है. आर्टिलरी फायर से ये संभव नहीं है. सेना का ये भी कहना है कि वीडियो में कई जगह एडिटिंग मार्क्स भी देखे जा सकते हैं.

भारतीय सेना ने सोमवार (22 मई) को एक वीडियो जारी किया था, जिसमें कश्‍मीर के नौशेरा सेक्‍टर में पाकिस्तानी पोस्‍ट्स तबाह करते दिखाया गया था. हालांकि, पाकिस्‍तान ने ऐसी किसी कार्रवाई से साफ इनकार किया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×