जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में एलओसी पर पाकिस्तान ने मंगलवार को फिर गोलीबारी कर मोर्टार दागे और संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. कर्नल देवेंद्र आनंद बताया-
पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन शुरू करते हुए पुंछ जिले के मनकोट सेक्टर में आज सुबह लगभग 6.30 बजे नियंत्रण रेखा के पास छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार दागे. भारतीय सेना भी मुंहतोड़ जवाबी कार्रवाई कर रही है.
पाकिस्तान को ओर से यह 12 घंटे से भी कम समय में दूसरा संघर्ष विराम उल्लंघन है. सोमवार शाम लगभग 7.45 बजे पाकिस्तान ने पुंछ जिले के खारी करमारा सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन करने के लिए मोर्टार के साथ तेज गोलाबारी की थी.
बता दें कि अब दोनों ओर से मनकोट सेक्टर में गोलीबारी हो रही है. इस तरह से होती गोलीबारी के बीच स्थानीय लोग अपने घरों के अंदर डर से कैद रहने को मजबूर हैं. एलओसी के पार से दागे गए गोलों से अक्सर नागरिक हताहत होते हैं और उनके घरों और कृषि क्षेत्रों को नुकसान पहुंचता है.
फायरिंग के साथ-साथ घाटी में आतंकी गतिविधियां भी जारी हैं.पिछले दो हफ्ते के अंदर 9 बड़े ऑपरेशन हुए जिसमें कुल 22 आतंकी मारे गए जिनमें से 6 टॉप कमांडर हैं. इन 22 आतंकियों में से 18 लोग साउथ कश्मीर के तीन जिलों पुलवामा, कुलगाम, शोपियां से थे और एक अवंतीपोरा से था। जम्मू के राजौरी पुंछ एरिया में 2 ऑपरेशन हुए, जिसमें 3 आतंकी घुसपैठ करते हुए मारे गए.
आतंकवादी समूह और उनके लीडर के खिलाफ सेना और सुरक्षाबल घाटी और लाइन ऑफ कंट्रोल में लगातार काउंटर ऑपेरशन चला रही है.
ये भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर:6 महीने में सुरक्षाबलों ने 93 आतंकियों को मार गिराया
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)