ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाक की नापाक हरकत का हिसाब, इस साल 105 बार तोड़ा सीजफायर

बीएसएफ की जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी सेना ने इस साल105 बार सीजफायर का उल्लंघन किया. 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पाकिस्तानी सेना ने इस साल जम्मू -कश्मीर में 200 किलोमीटर लंबे अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर 105 बार सीजफायर का उल्लंघन किया. सीमा सुरक्षा बल( बीएसएफ) ने सोमवार को ये जानकारी दी.

एक वरिष्ठ बीएसएफ अधिकारी के अनुसार सीजफायर के दौरान एक महिला की मौत हुई और एक बीएसएफ जवान शहीद हुए. इसके साथ ही 19 लोग घायल हुए जिनमें 12 नागरिक और सात बीएसएफ जवान शामिल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जम्मू -कश्मीर के बीच 200 किलोमीटर की अंतर्राष्ट्रीय सीमा है, भारत की तरफ से इसकी रक्षा बीएसएफ जवान करते हैं और पाकिस्तान की तरफ से उनके रैंजर्स अपनी सीमा की रक्षा करते हैं.

अधिकारी ने बताया कि जब पाकिस्तानी रैंजर्स नागरिक प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने लगे तो सीमा के पास से करीब 10,000 निवासियों को अस्थाई रूप से उनके घरों से हटाना पड़ा. साल 2002 के बाद पाकिस्तान ने लगभग 12,000 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है और इस दौरान 313 लोग मारे गए जिसमें 144 जवान भी शहीद हुए.

सीजफायर का सबसे ज्यादा उल्लंघन साल 2002 में किया गया था. इस दौरान यहां 8,376 बार सीजफायर तोड़ा गया और उसके बाद साल 2003 में 2,045 बार सीजफायर का उल्लंघन किया गया था.
वरिष्ठ बीएसएफ अधिकारी

भारत और पाकिस्तान ने नवंबर 2003 में नियंत्रण रेखा और अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सीजफायर के संबंध में समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. समझौते के बाद लगभग चार साल तक सीमा पर शांति बनी रही थी.

(इनपुट IANS से)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×