ADVERTISEMENTREMOVE AD

अरुंधति पर परेश को स्वामी का समर्थन, सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना

बयान के बाद परेश रावल की भारी आलोचना हो रही है

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बॉलीवुड एक्टर और बीजेपी सांसद परेश रावल के लेखिका अरुंधति रॉय पर दिए विवादित बयान के समर्थन में बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी भी उतर आए हैं.

स्वामी ने अरुंधति रॉय को 'एंटी-नेशनल' बताते हुए तंज कसा-

अरुंधति को जीप के आगे बांधने पर पत्थरबाज परवाह नहीं करेंगे. वो सोचेंगे कि अगर एक महिला अपने देश के लिए वफादार नहीं है तो उनके लिए वफादार कैसे होगी. इसलिए वो अरुंधति पर पथराव करने का आनंद लेंगे. 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वहीं, मुंबई मिरर को दिए एक इंटरव्यू में अरुंधति राय ने रावल के बयान पर सीधे तो कुछ नहीं कहा, लेकिन ये जरूर कहा कि, अगर मैं किसी विषय पर अपनी राय रख रही हूं और उस पर लोगों की अपनी राय है. आप हर एक से यह उम्मीद नहीं रख सकते हैं कि वो खड़े होकर आपके लिए ताली बजाएंगे.

परेश के विवादित बयान की हो रही है आलोचना

बता दें कि इससे पहले रविवार रात को एक ट्वीट में परेश रावल ने कहा था, "सेना की जीप पर एक पत्थरबाज को बांधने की बजाय अरुंधति राय को बांधो."

इसके बाद से ही रावल की जबरदस्त आलोचना हो रही है. सोशल मीडिया यूजर्स ने रावल के ट्वीट को 'आक्रामक' और 'हिंसा को उकसावा' देने वाला बताया.

0

कांग्रेस ने कहा कि देश में असहमति के अधिकार को छीना जा रहा है.

ये मामला इस बात का नहीं है कि किसी ने किसी अन्य के बारे में क्या कहा. मुझ सहित कई लोग अरुंधति राय की बहुत सारी बातों से सहमत नहीं हैं. बिल्कुल सहमत नहीं हैं. वाल्टेयर की कहावत है कि जब मैं आपसे बुरी तरह से असहमत हूं तब आप खड़े होकर ये कहें कि मैं आपके असहमत होने के अधिकार का समर्थन करता हूं. लेकिन आज भारत से असहमति के इस अधिकार को खत्म किया जा रहा है. परोक्ष रुप से कम प्रत्यक्ष रुप से ज्यादा.
अभिषेक मनु सिंघवी, कांग्रेस प्रवक्ता

उन्होंने कहा कि जबतक इस बात को नहीं समझा जाएगा, साल दर साल भारत की परिभाषा परिवर्तित होती रहेगी और विश्व के सबसे बड़े गणतंत्र का माथा शर्म से झुकने लगेगा.

वहीं कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा-

पीडीपी-बीजेपी गठबंधन करने वाले व्यक्ति को क्यों न बांधा जाए.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वहीं गुजरात के आईपीएस अफसर संजीव भट्ट ने लिखा, "अगर अरुंधति को सेना की जीप के आगे बांधा जाता है तो मैं अरुंधति के आगे बांधा जाना पसंद करूंगा. कश्मीर पर कही गई उनकी अधिकांश बातों से मैं सहमत हूं."

ट्विटर यूजर्स ने भी रावल को लताड़ा

ट्विटर यूजर भी लगातार रावल के बयान की आलोचना कर रहे हैं. रमेश पाटिल ने लिखा है: परेश रावल का अरुंधति पर ये सबसे बुरा कमेंट है. इससे मोदी की इमेज धूमिल होगी.

राणा अय्यूब ने अपने ट्वीट में कहा, "और आप उन्हें बस हाशिये पर पड़ा (फ्रिंज) कह रहे हैं? रावल एक वरिष्ठ अभिनेता हैं, गुजरात से सांसद हैं और पद्मश्री हैं. भगवान उनके निर्वाचन क्षेत्र का भला करें."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×