ADVERTISEMENTREMOVE AD

पतंजलि गुरुकुल पर 4 बच्चों को बंधक बनाने का आरोप, छुड़ाया गया

हरिद्वार स्थित गुरुकुल में छत्तीसगढ़ के बच्चों को बंधक बनाने की खबर

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बाबा रामदेव और विवादों का रिश्ता जुड़ गया है. एलोपैथी पर टिप्पणी और फिर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के साथ विवाद के बाद अब रामदेव के पतंजलि गुरुकुल से परेशान करने वाली खबर सामने आई है. आरोप है कि हरिद्वार स्थित पतंजलि गुरुकुल ने छत्तीसगढ़ के चार छात्रों को बंधक बनाकर रखा. बाद में पुलिस की मदद से बच्चों को वहां से निकाला गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बच्चों के अभिभावकों की हरिद्वार डीएम को दी गई शिकायत में कहा गया कि गुरुकुल ने बच्चों को वापस भेजने के लिए 50,000 रुपये प्रति छात्र मांगे थे.

ये सभी छात्र छत्तीसगढ़ के गरियाबंद के थे. इस मामले में राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी 28 मई को ट्वीट किया.

बघेल ने कहा, “मुझे शिकायत मिली है कि छत्तीसगढ़ के चार छात्रों को पतंजलि गुरुकुल में बंधक बनाया गया. गरियाबंद कलेक्टर और एसपी के दखल के बाद बच्चों को छोड़ दिया गया. मैं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं.” 
0

एसपी गरियाबंद भोजराम पटेल ने कहा कि हरिद्वार के गुरुकुल में बच्चों को रोकने की जानकारी मिलने के बाद जिले की पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और हरिद्वार प्रशासन की मदद से बच्चों को रेस्क्यू किया गया.

रिपोर्ट्स का कहना है कि छात्रों के परिजनों ने 26 मई को हरिद्वार डीएम को शिकायत दी थी. इसके मुताबिक परिजनों ने एडमिशन के समय ही 2,60,000 गुरुकुल को दिए थे. लेकिन जब उन्होंने गुरुकुल से बच्चों को घर लौटने देने की बात कही तो कथित तौर पर गुरुकुल ने और पैसा मांगा.  

IMA के साथ विवाद के बाद ये बाबा रामदेव से संबंधित गंभीर मामला सामने आया है. रामदेव लगातार डॉक्टरों पर टिप्पणी कर रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×