ADVERTISEMENTREMOVE AD

नीतीश को हार्दिक का न्योता कबूल, सौराष्ट्र में करेंगे रैली

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश और हार्दिक कई बार मंच साझा करेंगे.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पाटीदार आंदोलन से पूरे गुजरात में तहलका मचा देने वाले हार्दिक पटेल ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. मंगलवार को हार्दिक बिहार की राजधानी पटना में आयोजित पटेल नव निर्माण सेना के एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे.

नीतीश कुमार से मुलाकात के दौरान उन्होंने 28 जनवरी को सौराष्ट्र में आयोजित होने वाले किसान सम्मेलन में भाग लेने का न्योता दिया, जिसमें शामिल होने के लिए नीतीश ने हामी भरी.

नीतीश से मिलने के बाद हार्दिक ने कहा कि बिहार में शराबबंदी का कानून मुख्यमंत्री की ओर से उठाया गया एक ऐतिहासिक कदम है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नीतीश और हार्दिक करेंगे मंच साझा

शराबबंदी कर उन्होंने राज्य में सामाजिक परिवर्तन किया है. बिहार की जनता आज काफी खुश है. लोगों में खुशहाली और प्रेम का माहौल देखने को मिल रहा है.
हार्दिक पटेल, पाटीदार आंदोलन के नेता

इस मीटिंग के बाद जेडीयू के महासचिव के.सी. त्यागी ने बताया कि आने वाले दिनों में गुजरात के अलावा नीतीश महाराष्ट्र और राजस्थान का भी दौरा करेंगे. साथ ही उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश और हार्दिक कई बार मंच साझा करेंगे.

नीतीश ने आरक्षण की मांग को जायज ठहराया था

आपको बता दें कि गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने अक्टूबर में नीतीश कुमार को पाटीदार आरक्षण आंदोलन का समर्थन करने के लिए गुजरात आने का न्योता दिया था.

हार्दिक ने मुख्यमंत्री के नाम खत भेज कर कहा था, “हमारा समाज गुजरात में पाटीदार, महाराष्ट्र में मराठा, राजस्थान में गुर्जर और दक्षिण भारत में कापू कम्मा रेड्डी के नाम से जाना जाता है. हमारा समाज आरक्षण के अपने संवैधानिक अधिकार की मांग कर रहा है.”

नीतीश ने भी जनता दल (युनाइटेड) की राजगीर में हुई राष्ट्रीय परिषद की बैठक में पाटीदारों (पटेल), मराठों, गुर्जरों और जाटों के आरक्षण की मांग को जायज ठहराया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×