पटना में मंगलवार को एक जाने-माने सोना-चांदी कारोबारी ने अपनी पत्नी और दो बच्चों को गोली मारकर खुदकुशी कर ली. दो बच्चों में एक घायल है. उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
निशांत का नहीं था किसी से कोई विवाद
पुलिस के मुताबिक, पटना के किदवईपुरी में रहने वाले कारोबारी निशांत सर्राफ की खेतान मार्केट में सोने-चांदी की दुकान है. परिवार के एक सदस्य के मुताबिक, सोमवार की रात सर्राफ ने परिवार के साथ खाना खाया. सुबह जब वह नहीं उठे, तब आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने एक कमरे से तीन लोगों के शव को बरामद किया.
दो-तीन दिन पहले ही पूरा परिवार कहीं से घूमकर आया था. रात में भी सभी लोगों ने एकसाथ भोजन किया था. परिवार में ऐसी कोई बात नहीं, जिस कारण विवाद हो.
पड़ोसी मंगलवार को जब सर्राफ के घर में घुसे, तो सन्न रह गए. पड़ोसियों ने देखा कि बेडरूम में निशांत, उनकी पत्नी और बेटी के शव पड़े हुए हैं. वहीं निशांत का घायल बेटा तड़प रहा था. बेटे को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
सर्राफ की फेसबुक प्रोफाइल के मुताबिक, उनकी जिंदगी में तनाव या विवाद के संकेत नहीं मिल रहे हैं. फेसबुक पर उन्होंने पत्नी और बच्चों की तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों को देखने से लग रहा है कि सर्राफ खुशमिजाज शख्स थे. पड़ोसियों का कहना है कि उन्होंने यह कदम क्यों उठाया, इसका उन्हें पता नहीं है. उनका किसी से विवाद भी नहीं था.
घटनास्थल पर पहुंचे पटना सर्किल के पुलिस महानिरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि पहली नजर में पूरा मामला सर्राफ की ओर से पहले पत्नी और बच्चों को गोली मारकर फिर आत्महत्या का लग रहा है.
निशांत अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ किदवईपुरी इलाके में रहते थे. निशांत की गिनती पटना के बड़े कारोबारियों में होती थी. उनकी राजधानी के पॉश इलाकों में कई दुकानें थीं. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)