सुप्रीम कोर्ट का आदेश, बिहार में शिक्षकों को मिले एक समान वेतन
करीब साढ़े तीन लाख नियोजित शिक्षकों को समान काम समान वेतन केस में पहली बार सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को फटकार लगाई है. सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार को फटकार लगाते हुए कहा है कि जब अापने नियोजित शिक्षकों को पढ़ाने के लिए रखा तब उनकी क्वालिफिकेशन पर क्यों आपत्ति नहीं जताई? लेकिन जब समान काम का समान वेतन देने की बात आई तो आपने उनकी योग्यता पर सवालिया निशान लगाया.
वहीं इससे पहले पटना हाईकोर्ट ने आदेश दिया था कि जब स्कूल एक है, योग्यता एक है, बच्चे एक है, काम भी एक है तो वेतन में असमानता क्यों. राज्य सरकार ने इस आदेश को चुनौती दी थी. कहा था कि इससे राज्य पर 28,000 करोड़ रुपये का भार पड़ेगा. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने पटना हाइकोर्ट के आदेश पर भी रोक लगाने से मना कर दिया है.
कोर्ट ने एक समान वेतन देने के मामले में मुख्य सचिव की अध्यक्षता कमेटी बनाने का आदेश दिया और कहा कि कमेटी देखे की इन शिक्षकों को नियमितों के समान वेतन देने के लिए क्या कुछ और टेस्ट आदि लिए जा सकते हैं। अगली सुनवाई 15 मार्च को होगी.
सोर्स- हिंदुस्तान
सड़क मार्ग से 11 घंटे में पटना से दिल्ली
केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने उत्तर बिहार की लाइफलाइन मानी जाने वाली महात्मा गांधी सेतु के पुनर्निर्माण के काम को और तेज करने के निर्देश दिया है. साथ ही उन्होंने पटना-दिल्ली एक्सप्रेस-वे का डीपीआर बनाने के भी निर्देश दिए. एक्सप्रेस-वे के निर्माण के बाद यात्रा का समय 11 घंटे हो जाएगा.
गांधी सेतु के पुनर्निर्माण का काम नवंबर 2018 तक पूरा करने का डेड लाइन तय हुआ है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि गाजीपुर-लखनऊ एक्सप्रेस को पटना तक जोड़ा जायेगा. इसके लिए पटना-बक्सर फोर लेन बन रहा है. बक्सर से बनारस फोर लेन का निर्माण होगा. पटना में रिंग रोड निर्माण को लेकर जेपी सेतु के समानांतर दीघा में पुल का निर्माण होगा.
सोर्स- आईएएनएस
नीतीश सरकार के खिलाफ तेजस्वी की 'न्याय यात्रा'
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव 10 फरवरी से बिहार में 'न्याय यात्रा' पर निकल रहे हैं. इस यात्रा के जरिए तेजस्वी बिहार की नीतीश सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेंगे. तेजस्वी ने कहा कि वह जनता के सामने बिहार सरकार की पोल खोलेंगे। साथ ही अपने पिता (लालू यादव) के साथ हो रहे अन्याय की हकीकत भी बिहार की जनता के सामने रखेंगे. उधर, जेडीयू ने तेजस्वी की न्याय यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि वह इस यात्रा के जरिए अपनी बेनामी संपत्ति खोजने जा रहे हैं.
बता दें कि इस समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में समीक्षा यात्रा पर हैं. माना जा रहा है कि नेता विपक्ष तेजस्वी 'न्याय यात्रा' के जरिए नीतीश की समीक्षा यात्रा को जवाब देने की तैयारी में हैं.
सोर्स- हिंदुस्तान
प्रेमी ने प्रेमिका को दिखाया लाइव डेथ
पटना में लाइव डेथ का एक मामला सामने आया है. बेउर जेल के साईचक मुहल्ले में एक युवक ने वीडियो कालिंग के दौरान अपनी प्रेमिका से बात करते हुए पिस्तौल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस के मुताबिक यह घटना देर रात की है, जब युवक अपनी प्रेमिका से वीडियो कालिंग के जरिये बात कर रहा था. खुद को गोली मार ली. डीएसपी फुलवारीशरीफ रामाकांत प्रसाद ने कहा कि घटनास्थल से एक पिस्टल और एक कारतूस और वह एक मोबाइल बरामद किया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक बेउर थाना अंतर्गत साईंचक भट्ठा में रहने वाले संजय राय का पुत्र बंटी उर्फ आभास कुमार का शव उसके कमरे में बिस्तर पर पड़ा मिला है. उसके हाथ में पिस्टल और बगल में एक मैगजीन भी बरामद की गई है और साथ ही युवक के हाथ में मोबाइल भी मिला है.
महंत की हत्या कर चुराईं कीमती मूर्तियां
बिहार के बेगूसराय जिले के नयागांव थाना क्षेत्र में अज्ञात लुटेरे एक मंदिर के महंत की हत्या कर बेशकीमती मूर्तियां चुराकर ले गए. पुलिस के मुताबिक, सफापुर गांव के राम-जानकी ठाकुरवाड़ी में सोमवार को ग्रामीण जब पूजा करने पहुंचे तब मंदिर के महंत महेंद्र दास उर्फ फुलो मंडल (70) का शव वहां पड़ा था तथा मंदिर से भगवान राम और मां सीता की मूर्ति भी गायब थी.
नयागांव के थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि आशंका जताई जा रही है कि मूर्ति चोर गिरोह मूर्ति चुराने के उद्देश्य से यहां आए होंगे और विरोध करने पर उन्होंने पीट-पीटकर महंत की हत्या कर दी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
सोर्स- आईएएनएस
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)