ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qपटना: 2022 से पटना में दौड़ेगी मेट्रो, मां और बच्चों पर एसिड अटैक

जेडीयू के बागी नेता शरद यादव के गुट ने नीतीश को अध्‍यक्ष पद से हटाया.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

2022 से पटना में दौड़ेगी मेट्रो, 2019 से शुरू होगा निर्माण

पटना मेट्रो प्रोजेक्ट के एक फेज का काम 2019 से शुरू हो जाएगा. राजधानी वासियों को पहली मेट्रो सेवा से सफर करने का मौका 2022 से मिलेगा. मेट्रो प्रोजेक्ट काम नॉर्थ-साउथ कॉरिडोर पर शुरू होगा.

इसका पहला रूट मीठापुर से बैरिया स्थित अंतरराज्यीय बस पड़ाव तक छह किलोमीटर का होगा. इसके बाद बाकी रूटों पर निर्माण शुरू होगा. नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि केंद्र सरकार ने नई मेट्रो पॉलिसी तैयार की है. बिहार सरकार ने पूर्व में पटना मेट्रो की डीपीआर तैयार कर दिसंबर, 2016 में केंद्र सरकार को सौंप दी थी. डीपीआर भेजने के बाद केंद्र सरकार ने नयी नीति तैयार की है.

सोर्स - प्रभात खबर

ADVERTISEMENTREMOVE AD

JDU शरद गुट ने नीतीश को अध्‍यक्ष पद से हटाया

जेडीयू के बागी नेता शरद यादव के गुट ने नीतीश को अध्‍यक्ष पद से हटाया. साथ ही इन लोगों ने नीतीश कुमार के सभी फैसलों को असंवैधानिक बताया है. जेडीयू के शरद गुट ने रविवार को राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक कर शक्ति प्रदर्शन किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पार्टी के अध्यक्ष पद से हटाकर गुजरात के वरिष्ठ पार्टी नेता छोटू भाई वसावा को कार्यकारी अध्यक्ष बना दिया.

शरद गुट दिल्‍ली के कांस्‍टीच्‍यूशन क्‍लब में अपनी राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में 19 राज्‍यों के प्रदेश अध्‍यक्ष शामिल हुए. बैठक में नीतीश कुमार को पार्टी अध्‍यक्ष पद से हटाते हुए उनके सभी फैसलों को असंवैधानिक करार दे रद्द कर दिया गया.

सोर्स - दैनिक जागरण

राजद सांसद तसलीमुद्दीन का निधन, राजकीय सम्‍मान के साथ होगा अंतिम संस्‍कार

बिहार के अररिया से आरजेडी सांसद तसलीमुद्दीन की रविवार को मौत हो गई. उनके मौत पर मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद समेत कई नेताओं ने शोक जताया.

वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनका इलाज चेन्‍नई के अपोलो अस्‍पताल में चल रहा था. उनका अंतिम संस्‍कार मंगलवार को राजकीय सममान के साथ अररिया के जोकीहाट में किया जाएगा.

सोर्स - दैनिक जागरण

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जहानाबाद में मां के साथ बच्चों पर एसिड अटैक, मां की हालत गंभीर

जहानाबाद के नगर थाना इलाके के पंचमहला मोहल्ले में शनिवार की रात अपराधियों ने घर में सोई मां और उसके दो बच्चों पर एसिड फेंक दिया. शरीर पर एसिड पड़ते ही सभी चिल्लाने लगे. उनकी आवाज को सुन आसपास के लोग पहुंच गए. तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. घायलों में 35 साल की विधवा मेहरू निशा, 8 साल की उनकी बेटी समा और एक साल का बेटा राजा शामिल है.

थानाध्यक्ष एसके शाही ने बताया कि सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने मेहरू निशा को गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर कर दिया है.

सोर्स - हिन्दुस्तान

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कटिहार स्टेशन पर लगी भीषण आग, जिंदा जला ड्राइवर

बिहार के कटिहार स्‍टेशन पर भीषण आग लग गई है. इस घटना में एक रेलकर्मी के मौत की खबर है. कटिहार स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर चार के पास मालगाड़ी पर लदा जेसीबी ओवरहेड वायर में सटने से आग की चपेट में आ गया. जिसमें मालगाड़ी का ड्राइवर जिंदा जल गया. साथ ही जेसीबी का ऑपरेटर भी बुरी तरह झुलस गया है.

रेलवे कर्मचारियों की तत्परता की वजह से बगल में खड़ी डीजल वाली मालगाड़ी बच गई. आग फैलता देख उसे तुरंत हटाया गया. मालगाड़ी का इंजन भी हटा दिया गया.

सोर्स - दैनिक जागरण

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×