भारत के सबसे बड़े डिजिटल वॉलेट Paytm को 18 सितंबर को गूगल प्ले स्टोर से पहले हटा दिया गया और फिर बाद में दोबारा वापस लाया गया.
गूगल ने मोबाइल ऐप को उसके 'Paytm क्रिकेट लीग' फीचर की वजह से हटा दिया. तो Paytm वॉलेट में पड़े पैसे का क्या हुआ? ऐप के हटाए जाने से यूजर पर क्या प्रभाव हुआ यहां जानिए ये सब.
प्ले स्टोर से ऐप हटने से क्या यूजर वॉलेट में रखा पैसा खो देंगे?
नहीं, अकाउंट बैलेंस वही रहेगा. कंपनी ने बताया था कि Paytm का एंड्रॉइड ऐप कुछ समय के लिए प्ले स्टोर से डाउनलोड और अपडेट के लिए मौजूद नहीं था.
कंपनी ने कहा, "हम सुनिश्चित करते हैं कि सभी यूजर का बैलेंस और लिंक्ड अकाउंट 100 प्रतिशत सुरक्षित हैं."
ऐप हटने से यूजर कैसे प्रभावित हुए?
जो लोग पहले से Paytm इस्तेमाल कर रहे थे, उन्हें किसी भी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा.
क्या iOS यूजर भी प्रभावित हुए?
नहीं, iOS यूजर पर इसका कोई प्रभाव नहीं हुआ.
Paytm को प्ले स्टोर से क्यों हटाया गया?
कंपनी ने हाल ही में 'Paytm क्रिकेट लीग' फीचर लॉन्च किया था, जिसके जरिए यूजर कैशबैक रिवॉर्ड्स जीत सकते थे. गेम में यूजर को हर ट्रांजेक्शन के बाद प्लेयर स्टीकर मिलते हैं, यूजर इन्हें इकट्ठा करता है और Paytm कैशबैक मिलता है.
ये गूगल की पॉलिसी का उल्लंघन माना गया क्योंकि प्ले स्टोर पर गैंबलिंग या रेगुलेट नहीं किए गए गैंबलिंग ऐप्स की इजाजत नहीं है.
एंड्रॉइड सिक्योरिटी और प्राइवेसी (प्रोडक्ट) की वाइस प्रेजिडेंट सुजैन फ्रे ने टेक क्रंच से कहा, "ये पॉलिसी यूजर को किसी संभावित नुकसान से बचाने के लिए हैं. जब कोई ऐप इनका उल्लंघन करता है, तो हम डेवलपर को इसके बारे में बताते हैं और प्ले स्टोर से उसे हटा देते हैं, जब तक डेवलपर ऐप को ठीक नहीं करता है."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)