ADVERTISEMENTREMOVE AD

बॉलीवुड स्टार्स के नाम पर अंडरवर्ल्ड ऐसे करता है ड्रग्स का धंधा

मुंबई पुलिस ने दावा किया कि उन्हें कुछ सबूत मिले हैं, जिसमें ‘सुल्तान’ नाम का इस्तेमाल ड्रग्स के संबंध में हो रहा है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हमने हिंदी फिल्मों में अकसर देखा है कि अंडरवर्ल्ड और बॉलीबुड इंडस्ट्री का एक दूसरे से नाता होता है. एक ऐसा ही नाता मुंबई पुलिस ने अपने एक खुलासे में पेश किया है. खुलासे में सामने आया है कि अंडरवर्ल्ड के माफिया ड्रग्स और तस्करी की बातें करने के लिए बॉलीबुड स्टार्स के नाम का सहारा लेते हैं. अंडरवर्ल्ड अपना बिजनेस करने के लिए इन नामों को कोडवर्ड के रूप में इस्तेमाल करता है.

मुंबई पुलिस के हाथ लगी कॉल रिकॉर्डिंग

हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक मुंबई पुलिस को हाल ही में एक टेलीफोन पर हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग मिली है. इसमें अंडरवर्ल्ड के माफिया तरह-तरह के ड्रग्स की बात करते हैं, लेकिन ड्रग्स का नाम लेने की बजाय वे सलमान खान, रनवीर सिंह और आलिया भट्ट जैसे कई स्टार्स के नाम कोडवर्ड के तौर पर लेते हैं. ऐसा वह इसलिए करते हैं ताकि पुलिस की पकड़ से दूर रह सकें.

मुबंई पुलिस ने बातचीत में सुना कि ‘सुल्तान हमेशा लेट आता है’ और ‘सुल्तान बॉक्स ऑफिस पर हिट हो गया है.’ पुलिस ने दावा किया कि यहां फोन पर एक शख्स ‘सुल्तान’ का इस्तेमाल ड्रग्स सप्लाई के लिए कर रहा है.

यहां है कोडवर्ड की एक लिस्ट.

स्नैपशॉट
  • रनवीर सिंह: पैडलर
  • रणबीर कपूर: होस्ट
  • आलिया भट्ट: कोकीन
  • कंगना राणावत: अफीम
  • कैटरीना कैफ: स्मैक
  • प्रियंका चोपड़ा: एलएसडी
  • अनुष्का शर्मा: हशीश (चरस)
  • नरगिस फाखरी: एक्सटेसी

आपने इस तरह की चीजें बॉलीवुड गैंगस्टर वाली फिल्मों में देखी होंगी. जैसे सुपारी का इस्तेमाल कॉन्ट्रेक किलिंग के लिए, लंबी का मतलब Ak-47 और नौ नंबर की चप्पल का इस्तेमाल 9MM पिस्तौल के लिए होता है.

(स्रोत: Hindustan Times )

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×