ADVERTISEMENTREMOVE AD

Pegasus:अमेजन ने NSO से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर और अकाउंट को किया बंद

Pegasus Project में दावा किया गया है कि सरकार पत्रकारों के फोन टैप करा रही है.

Published
भारत
2 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दुनियाभर में कई राजनेताओं, पत्रकारों और चर्चित हस्तियों के फोन की जासूसी की खबरें सामने आने के बाद अमेजन (Amazon) वेब सर्विसेज (एडब्ल्यूएस) द्वारा स्पाइवेयर पेगासस बेचने वाली इजरायली निगरानी फर्म एनएसओ ग्रुप से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर और अकाउंट को बंद कर दिया गया है. न्यूज वेबसाइट वाइस ने अमेजन के हवाले से इस बात की जानकारी दी है.

अमेजन ने द गार्डियन, द वाशिंगटन पोस्ट सहित 17 अंतरराष्ट्रीय मीडिया संगठनों की संयुक्त जांच पेगासस प्रोजेक्ट (Pegasus Project) के सामने आने के बाद उठाया है. इस पेगासस प्रोजेक्ट से ये पता चला है कि पेगासस स्पाइवेयर ने भारत में 300 से अधिक मोबाइल फोन नंबरों सहित कई देशों में लोगों को फोन हैक किए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेजन वेब सर्विसेज के प्रवक्ता ने मदरबोर्ड को बताया, "जब हमें इस गतिविधि के बारे में पता चला, तो हमने संबंधित इंफ्रास्ट्रक्चर और खातों को बंद करने के लिए तेजी से कार्रवाई की."

भारत में जिन लोगों के फोन में सेंधमारी की गई है, उसमें सबसे ज्यादा चौंकाने वाले नाम हैं मोदी सरकार के दो कैबिनेट मंत्रियों के- अश्वनी वैष्णव (Ashwani Vaishnaw) और प्रह्लाद सिंह पटेल (Prahlad Singh Patel). इसके अलावा पेगासस प्रोजेक्ट (Pegasus Project) में 19 जुलाई को पता चला कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi), राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor), ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी, पूर्व चुनाव आयुक्त अशोक लवासा और वायरोलॉजिस्ट गगनदीप कांग भी संभावित सर्विलांस के टारगेट रहे हैं. इसके अलावा करीब कई पत्रकारों के फोन भी हैक किए गए थे.

बता दें कि फ्रांस स्थित संस्था 'फॉरबिडन स्टोरीज' (Forbidden Stories) और लंदन,UK स्थित एमनेस्टी इंटरनेशनल ने मिलकर सरकारों द्वारा पेगासस स्पाइवेयर की मदद से जासूसी करने से जुड़ी जानकारियों को इकट्ठा किया और फिर दुनिया के कुछ चुनिंदा मीडिया संस्थानों के साथ इस जानकारी को शेयर किया. इसे 'पेगासस प्रोजेक्ट' नाम दिया गया.

रिपोर्ट में कहा गया था कि पेगासस मैलवेयर ने हैक किए हुए फोन से "अमेजन क्लाउडफ्रंट के सामने एक सेवा के लिए" जानकारी भेजी.

CloudFront Amazon का कंटेंट डिलीवरी नेटवर्क है. आधिकारिक वेबसाइट में कहा गया है, "यह कम समय में हाई ट्रासफर स्पीड के साथ ग्लोबल लेवल पर ग्राहकों को डेटा, वीडियो, एप्लिकेशन और एपीआई सुरक्षित रूप से वितरित करता है."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×