ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘लेडी ऑफ स्मेल’ मोनिका घुरडे की हत्या, बेड पर न्यूड पड़ी थी लाश

खुशबू परखने वाली 39 साल की मोनिका की हत्या की गुत्थी अभी सुलझी नहीं है. 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

'लेडी ऑफ स्मेल' कहलाई जाने वाली मोनिका घुरडे की गोवा में उनके किराए के फ्लैट से हत्या कर दी गई है. बेडरूम से पुलिस को उनकी न्यूड डेड बॉडी बेड से बंधी मिली है. पुलिस के मुताबिक, किसी जान पहचान के व्यक्ति ने ही ये मर्डर किया है. अभी तक पुलिस जांच में बलात्कार की बात नहीं कही जा रही है.

खुशबू की अच्छी पहचान रखने वाली 39 साल की मोनिका परफ्यूम स्पेशलिस्ट थीं. मोनिका गोवा के पंजी से 10 किमी दूर सांगोल्दा गांव में किराये के थ्री बेडरूम सेट में रहती थी. जुलाई में ही वह पोरवोरिम गांव से संगोल्दा शिफ्ट हुई थी.

करीब एक साल से वह अपने पति फोटोग्राफर भरत से अलग रह रही थीं.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार उनके हाथ और पैर पलंग से बंधे हुए थे.

घर का सामान बिखरा हुआ था. इसलिए यह पता लगाना मुश्किल है कि क्या क्या सामान चोरी हुआ है क्योंकि वह घर में अकेली रहती थी.
राजेश कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर

अधिकारी के अनुसार, काम करने वाली नौकरानी ने मोनिका के घर का दरवाजा खटखटाया लेकिन दरवाजा नहीं खुला. बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता लगाया जा सकता है.

BreezySunday

A photo posted by Monika Ghurde (@monikagee) on

कौन थी मोनिका ?

  1. मोनिका नागपुर की रहने वाली थी.
  2. मुंबई के जेजे इंस्टिट्यूट ऑफ एप्लाइड आर्टस से फोटोग्राफी का कोर्स किया.
  3. कोर्स के बाद मुंबई में बतौर फ्रीलांसिंग फोटोग्राफर काम किया.
  4. 2005 में ग्राफ नाम की कंपनी में बतौर कोफाउंडर काम किया.
  5. इसी साल कलर फोटोग्राफी में एक्सीलेंस अवार्ड भी मिला.
  6. 2009 में परफ्यूम स्पेशलिस्ट की ट्रेनिंग लेनी शुरु की.
  7. इसके बाद देश-विदेश में खूब दौलत और शोहरत कमाई.
  8. वोग, एलडेकोर, मिंट जैसे मैगजीन्स के पेज पर भी नजर आईं.
  9. 2011 में गोवा मोनिका गोवा शिफ्ट हो गई.
  10. 'एमओ' के नाम से अपनी लैब की शुरुआत की.
  11. यूरोप, इंडिया और न्‍यूयॉर्क के कई परफ्यूम प्रोजेक्‍ट्स पर काम कर रही थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×