ADVERTISEMENTREMOVE AD

Petrol-Diesel Price hike: लगातार तीसरे दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

पेट्रोल-डीज़ल की कीमत में हो रही बढ़ोत्तरी लगातार महंगाई को हवा दे रही है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आम जनता पर एक बार फिर महंगाई की मार पड़ी है. सरकारी तेल कंपनियों ने लगातार तीसरे दिन पेट्रोल-डीजल (petrol diesel price hike) की कीमतों में बढ़ोत्तरी की है. भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनियों ने आज (गुरुवार) 08 अक्टूबर को पेट्रोल और डीजल (Petrol and Diesel) के नए रेट जारी किए हैं. IOCL के मुताबिक आज देशभर में पेट्रोल के दाम में 30 पैसे तो डीजल के दाम में 35 पैसे का इजाफा किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
शहरों की बात करें तो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में आज (08 अक्टूबर) पेट्रोल 103.54 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 109.54 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. देश के चारों महानगरों की अगर तुलना करें तो मुंबई में पेट्रोल-डीजल सबसे अधिक महंगा है.

मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 100 रुपये पार हो चुका है. अक्टूबर में हफ्ते भर में हर दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि हो रही है. इस महीने में अब तक सिर्फ एक दिन (04 अक्टूबर) पेट्रोल-डीजल के रेट स्थिर रहे हैं, बाकी के दिनों में ईधन की कीमतों में इजाफा देखा गया.

रोज तय होती है पेट्रोल-डीजल की कीमत

बता दें कि विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×