देशभर में 16 जून से हर दिन पेट्रोल और डीजल के दाम बदलेंगे. किसी दिन पेट्रोल और डीजल की कीमत कम होगी, तो किसी दिन ज्यादा. केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल पर डायनैमिक फ्यूल प्राइसिंग लागू करने वाली है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां अब प्रतिदिन पूरे देश में डीजल और पेट्रोल के दामों की समीक्षा करेंगी.
सरकार ने सबसे पहले पायलट प्रोजेक्ट के तहत 1 मई से 5 शहरों में ये व्यवस्था लागू की थी. ये शहर पुडुचेरी, विशाखापट्नम, उदयपुर, जमशेदपुर और चंडीगढ़ हैं. इन शहरों में डीजल और पेट्रोल के दामों की कीमत की हर दिन समीक्षा की जाती थी. अब इस योजना को पूरे देश में 16 जून से लागू किया जाएगा.
मौजूदा वक्त में देश में 15 दिन में तेल के कीमतों की समीक्षा की जाती है. ये समीक्षा इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान कॉरपोरेशन करती हैं. इसके आधार पर डीजल और पेट्रोल की रिटेल कीमत तय की जाती हैं. अभी देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें 15 दिन में बढ़ती या घटती हैं, लेकिन 16 जून से प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल की कीमतें बदलेंगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)