सोमवार यानी 1 मई से देश के 5 शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हर रोज बदलाव होंगे. पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इसे पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश के विजाग, राजस्थान के उदयपुर, झारखंड के जमशेदपुर और चंडीगढ़ में शुरू किया जाएगा.
दरअसल, अब पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें अंतरराष्ट्रीय कीमतों में सिंक होंगी, जिसके बाद अंतरराष्ट्रीय मार्केट के हिसाब से पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें तय की जा सकेंगी.
बता दें कि भारत में सरकारी तेल कंपनियां- इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम पेट्रोल और डीजल रीटेल का 95 फीसदी कारोबार करती हैं. इन कंपनियों के देशभर में करीब 58,000 पेट्रोल पंप हैं. ये तीनों कंपनियां शुरुआती स्तर पर देश के पांच शहरों में 1 मई से पायलट प्रोजेक्ट शुरू करेंगी. इन शहरों में इन तीन कंपनियों के करीब 200 पेट्रोल-डीजल पंप हैं.
इन पंपों पर अब हर रोज सुबह नई निर्धारित कीमत के मुताबिक पेट्रोल और डीजल की बिक्री होगी. पायलट प्रोजेक्ट के सफल होने के बाद इस प्रक्रिया को देशभर में लागू कर दिया जाएगा.
पूरे देश में इस योजना को लागू करने के लिए तेल कंपनियों ने इन पांच शहरों का चुनाव किया है. ताकि हर रोज नई कीमत पर पेट्रोल-डीजल बेचने में आने वाली परेशानियों को समझा जा सके और बाद में उन परेशानियों को दूर कर पूरे देश में इस प्रोजेक्ट को लागू किया जा सके.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)