ADVERTISEMENTREMOVE AD

डीजल पर सरकार ने की थी ₹2.50 की कटौती,10 दिन में ही ₹2.51 बढ़े दाम

अक्टूबर महीने की शुरुआत में केंद्र सरकार ने जो 2.50 रुपए की कटौती की थी वो बेअसर हो चुकी है

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देश की राजधानी में डीजल के दाम सोमवार को लगातार 10वें दिन बढ़े, और इसी के साथ अक्टूबर महीने की शुरुआत में केंद्र सरकार ने जो 2.50 रुपए की कटौती की थी वो बेअसर हो चुकी है क्योंकि फ्यूल के दाम अब बढ़कर उतने ही पहुंच गए हैं जितने की सब्सिडी से पहले थे. सरकार ने पांच अक्टूबर से पेट्रोल और डीजल पर अपनी तरफ से 1.50 रुपये प्रति लीटर और सरकारी तेल कंपनियों से एक रुपये लीटर की कटौती करने को कहा था. हालांकि उसके अगले दिन से ईंधन का बिक्री मूल्य लगातार बढ़ रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सोमवार को पेट्रोल के दाम तो नहीं बढ़े लेकिन डीजल की कीमत में 8 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई. इस वृद्धि के साथ डीजल के दाम पिछले 10 दिनों में 2.51 रुपये प्रति लीटर बढ़ चुका हैं. तेल कंपनियां पिछले साल जून से पेट्रोल-डीजल की कीमतों को रोज रेगुलेट करती हैं और उस समय से डीजल की कीमत में ये सबसे तेज वृद्धि है.

अब दिल्ली में डीजल 75.46 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया. वहीं,सरकरा ने जब दामों में 2.50 रुपए की कटौती की थी तो उससे एक दिन पहले चार अक्टूबर को यह 75.45 रुपये प्रति लीटर था. वहीं, पेट्रोल का भाव 82.72 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. चार अक्टूबर के बाद इसमें 1.22 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. चार अक्टूबर को पेट्रोल की कीमत 84 रुपये प्रति लीटर थी.

दिल्ली में डीजल के दाम अबतक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गए हैं. हालांकि, कुछ राज्यों में इसके भाव कुछ कम हैं क्योंकि वहां की राज्य सरकारों ने केंद्र के बराबर ही पेट्रोल-डीजल के दामों में 2.50 रुपए घटाए थे. मुंबई में डीजल 79.11 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया. जो चार अक्टूबर के 80.10 रुपये प्रति लीटर से कम है. पेट्रोल भी सोमवार को 88.18 रुपये प्रति लीटर रहा जो चार अक्टूबर को 91.34 रुपये प्रति लीटर था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×