ADVERTISEMENTREMOVE AD

पेट्रोल कीमत: भारत से काफी सस्ता है कई पड़ोसी देशों में तेल

क्या आपको मालूम है कि साउथ अमेरिका के देश वेनेजुएला में पेट्रोल की कीमत सिर्फ 68 पैसे है?

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार आसमान छू रही हैं. मंगलवार को 30 पैसे की बढ़ोतरी के साथ देश के चार महानगरों में तेल के दाम अपने सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गए. सरकार और प्रशासन की तरफ से इस बढोतरी का कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों का बढ़ना बताया जा रहा है लेकिन खास बात ये है कि पड़ोसी देशों में भारत की तुलना में पेट्रोल की कीमत काफी कम है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत में पेट्रोल की कीमत 84 रुपये प्रति लीटर से भी ज्यादा हो गई है जबकि पड़ोसी देश पाकिस्तान में पेट्रोल करीब 51.68 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. दुनिया के 167 देशों में सबसे सस्ते पेट्रोल के मामले में पाकिस्तान 32वें नंबर पर है जबकि मई के शुरुआत में पाकिस्तान 39वें नंबर पर था.

पाकिस्तान के अलावा भारत के दूसरे पड़ोसी देशों में भी पेट्रोल की कीमतें काफी कम हैं. नेपाल में पेट्रोल 69 रुपये, भूटान में 57 रुपये, श्रीलंका में 64 रुपये, बांग्लादेश में 71 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. हालांकि चीन में पेट्रोल की कीमत भारत के आस-पास ही 81 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है.

दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल की कीमत क्रमश: 76.91 रुपये और 84.73 रुपये प्रति लीटर हो गई. चेन्नई में पेट्रोल 79.83 और कोलकाता में 79.57 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

दुनिया में सबसे सस्ता पेट्रोल

मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, साउथ अमेरिका के देश वेनेजुएला में पेट्रोल की कीमत दुनिया में सबसे कम है. यहां एक लीटर की कीमत सिर्फ 0.68 रुपये है. जबकि भारत में डीजल की कीमत इससे 100 गुना ज्यादा करीब 68 रुपये प्रति लीटर है.

वेनेजुएला के बाद दूसरा नंबर ईरान का आता है. यहां पेट्रोल के दाम करीब 20.43 रुपये प्रति लीटर है. तीसरे नंबर पर सूडान में पेट्रोल की कीमत 22.67 रुपये के करीब है. इसके बाद कुवैत और अल्जीरिया में पेट्रोल की कीमत सबसे कम है. यहां कीमत क्रमश: 23.83 और 24.51 रुपये प्रति लीटर है.

बता दें, पिछले चार साल में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 28 डॉलर प्रति बैरल तक गिरी थी. लेकिन अब बढ़ते हुए 80 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच चुकी गई है. हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल की कीमत से भारत के बाजार पर कोई खास असर नहीं पड़ता. यहां अक्सर पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ती हुई ही देखी गई हैं.

ये भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल के दाम में फंस गई सरकार, अभी और बढ़ेंगे दाम

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×