ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘गीता फोगाट, तेरा स्वैगर...लागे सैक्सी’

शादी से पहले शूट कराने दिल्ली आईं थी गीता और बबीता

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

‘दंगल’ की शानदार कामयाबी के बाद फोगाट बहनों के चेहरों पर बांबरापन दिखना बनता है. गीता फोगाट की हाल ही में शादी हुई है. आमिर खान समेत दंगल की पूरी टीम इस शादी में शामिल हुई थी.

तस्वीरों में देखिए गीता की शादी का फोटोशूट -

शादी से पहले शूट कराने दिल्ली आईं थी गीता और बबीता
गीता फोगाट शादी के शूट कराते हुए (फोटो:Deepak Ansuia)
शादी से पहले शूट कराने दिल्ली आईं थी गीता और बबीता
बबीता फोगाट (फोटो:Deepak Ansuia)
शादी से पहले शूट कराने दिल्ली आईं थी गीता और बबीता
अखाड़े में गीता और बबीता फोगाट (फोटो:Deepak Ansuia)

वाह! गीता-बबीता कमाल लग रहे हैं आप

शादी से पहले शूट कराने दिल्ली आईं थी गीता और बबीता
पूरे सवैगर में गीता और बबीता (फोटो:Deepak Ansuia)
शादी से पहले शूट कराने दिल्ली आईं थी गीता और बबीता
अखाडे़ के कोच और पहलवान पवन के साथ गीता और बबीता (फोटो:Deepak Ansuia)
शादी से पहले शूट कराने दिल्ली आईं थी गीता और बबीता
दिल्ली के एक अखाड़े में आई गीता और बबीता फोगाट (फोटो:Deepak Ansuia)
शादी से पहले शूट कराने दिल्ली आईं थी गीता और बबीता
शादी का प्री वेडिंग शूट कराने पहुंची गीता फोगाट (फोटो:Deepak Ansuia)
शादी से पहले शूट कराने दिल्ली आईं थी गीता और बबीता
बड़ों से आर्शीवाद लेतीं गीता और बबीता (फोटो:Deepak Ansuia)
शादी से पहले शूट कराने दिल्ली आईं थी गीता और बबीता
(फोटो:Deepak Ansuia)
शादी से पहले शूट कराने दिल्ली आईं थी गीता और बबीता
लाल जोड़े में गीता फोगाट(फोटो:Deepak Ansuia)

पवन के साथ गीता फोगाट

शादी से पहले शूट कराने दिल्ली आईं थी गीता और बबीता
गीता और पवन (फोटो:Deepak Ansuia)
शादी से पहले शूट कराने दिल्ली आईं थी गीता और बबीता
(फोटो:Deepak Ansuia)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×