पीएम मोदी के लिए रविवार को पाकिस्तान से एक कबूतर युद्ध का संदेश लेकर आया. पंजाब के बामियाल इलाके के सिंबल पोस्ट पर बीएसएफ जवानों ने एक कबूतर को कस्टडी में लिया है.
दरअसल, ये कबूतर सीमा पार से पीएम मोदी के लिए उर्दू में लिखा एक संदेश पत्र लेकर आया था.
कबूतर के साथ जो कागज का टुकड़ा पाया गया उसपर लिखा था - “मोदी जी, हमलोगों को वैसा न समझें जैसा हम 1971 (भारत-पाक युद्ध) के दौरान थे. अब हर एक बच्चा भारत के खिलाफ लड़ने के लिए तैयार है.”
ग्रे रंग का यह कबूतर जिसे हिरासत में लिया गया है, बीएसएफ के पोस्ट के पास पाया गया. लोकल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पहले भी सामने आए हैं ऐसे मामले
पहले भी ऐसे मामले सामने आए हैं. शनिवार को भी पीएम मोदी को संबोधित उर्दू में लिखे मैसेज के साथ दो गुब्बारे गुरदासपुर के दिनानगर के घेसल गांव में मिले थे. साल 2015 में यहां आतंकी हमला हुआ था.
मैसेज में लिखा था कि “मोदी जी, अयूबी की तलवारें अभी हमारे पास हैं. इस्लाम जिंदाबाद!
23 सितंबर को भी सीमा पार से "उर्दू में लिखे कुछ शब्द" के साथ एक सफेद कबूतर पंजाब के होशियारपुर जिले में पाया गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)