ADVERTISEMENTREMOVE AD

मनोज तिवारी दर्ज कराएंगे एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के खिलाफ शिकायत

मनोज तिवारी ने सिद्धार्थ मल्होत्रा की ओर से भोजपुरी भाषा पर की गयी आपत्तिजनक कमेंट पर काफी नाराजगी जताई है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और सांसद मनोज तिवारी ने बाॅलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने की चेतावनी दी है.

बीते दिनों, टीवी रियलिटी शो बिग बाॅस सीजन 11 में सिद्धार्थ ने भोजपुरी भाषा को लेकर आपत्तिजनक कमेंट किया था जिसे लेकर मनोज तिवारी ने नाराजगी जताई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बिग बॉस 11 में अपनी फिल्म अय्यारी के प्रमोशन के दौरान भोजपुरी भाषा पर कमेंट किया था. हालांकि बाद में उन्होंने अपनी बात के लिए माफी मांग ली थी.

दरअसल शो में फिल्म की स्टारकास्ट सिद्धार्थ, मनोज बाजपेई और रकुलप्रीत सिंह मौजूद थी. इस दौरान सलमान खान ने मनोज और सिद्धार्थ को भोजपुरी में डायलॉग बोलने का टास्क दिया. सिद्धार्थ ने डायलॉग बोला, लेकिन बाद में ये कह दिया कि ऐसा करते वक्त उन्हें टॉयलेट वाली फिलिंग आई.

मनोज तिवारी ने  सिद्धार्थ मल्होत्रा की ओर से भोजपुरी भाषा पर की गयी आपत्तिजनक कमेंट पर काफी नाराजगी जताई है.
सांसद मनोज तिवारी ने इस पूरे मामले पर कहा, ‘ये मामला अब मेरे सामने आया है. देश के पहले राष्ट्रपति राजेन्द्र बाबू की भाषा है भोजपुरी. ये देश के 22 करोड़ लोगों, जो कि यूपी, बिहार और झारखंड सहित दुनिया के 7 देशों में बोले जाने वाली भाषा है. देश के सबसे ज्यादा आईएएस, आईपीएस भोजपुरी भाषा बोलते हैं. सिद्धार्थ ने इन सबका अपमान किया है.’

उन्होंने गुरुवार को सिद्धार्थ मल्होत्रा के खिलाफ दिल्ली में शिकायत दर्ज करवाने की बात कही है.

बता दें इससे पहले सिद्धार्थ के कमेंट को शर्मनाक बताते हुए एक्ट्रेस नीतू चंद्रा ने भी ट्वीट किया था. उन्होंने ट्वीट कर इसे भोजपुरी का अपमान बताया और कहा कि सिद्धार्थ को इस बात को लेकर शर्म आनी चाहिए.

मामला गरमाता देख सिद्धार्थ ने ट्विटर पर माफी मांग ली थी.

उनके सपोर्ट में उनके अय्यारी को-स्टार मनोज बाजपेई भी आये. उन्होंने लिखा कि बिग बॉस में वो सब एक फन के लिए हो रहा था इसके पीछे किसी का मखौल उड़ाने का कोई इरादा नहीं था.

[ गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़ि‍या मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी ]

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×