ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थान: कथित बिचौलिया संजय जैन गिरफ्तार,लीक टेप में आया था जिक्र

लीक टेप में संजय जैन, एक केंद्रीय मंत्री और एक विधायक के बीच बातचीत का दावा

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राजस्थान में जारी राजनीतिक उथल-पुथल में एक और घटनाक्रम में SOG ने शुक्रवार रात को जयपुर से कथित बिचौलिया संजय जैन गिरफ्तार किया है. संजय जैन पर लीक ऑडियो में प्रदेश सरकार को गिराने संबंधी आरोप लगाकर IPC की धारा 124A(राजद्रोह) और 120B में कार्रवाई की गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वहीं दूसरी तरफ, राजस्थान हाईकोर्ट की एक बेंच ने शुक्रवार को विधानसभा को आदेश दिया है कि वे 21 जुलाई, मंगलवार तक सचिन पायलट और 18 कांग्रेस विधायकों के खिलाफ कोई कार्रवाई न करें. इस तरह अब पायलट और उनके साथी विधायकों को अयोग्य होने से बचने के लिए मंगलवार तक का वक्त और मिल गया है.

हाईकोर्ट में सचिन पायलट और उनके साथियों के लिए मुकुल रोहतगी ने पैरवी की. वहीं कांग्रेस की ओर से अभिषेक मनु सिंघवी ने अपनी दलीलें रखीं.

बार-बार सामने आया संजय जैन का नाम

शुक्रवार को जब कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, उस वक्त भी संजय जैन का नाम सामने आया था और उसे सरकार गिराने के साजिशकर्ताओं में शामिल बताया गया था. संजय जैन को कांग्रेस ने 'बीजेपी नेता' बताया था.

बता दें मीडिया में कुछ लोगों की बातचीत लीक हुई थी, जिसमें राजस्थान में जारी राजनीतिक घटनाक्रम से संबंधित बात हो रही थी. कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि यह बातचीत केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और कांग्रेस विधायक भंवर लाल शर्मा और संजय जैन के बीच हो रही थी.

कांग्रेस नेता महेश जोशी की हॉर्सट्रेडिंग की शिकायत पर गजेंद्र सिंह शेखावत और संजय जैन के खिलाफ SOG ने दो एफआईआर भी दर्ज की हैं.

इससे पहले शुक्रवार को ही SOG के 6 कर्मियों की टीम मनेसर स्थित ITC ग्रांड भारत होटल एंड रिसोर्ट पहुंची थी. उन्हें करीब एक घंटे तक होटल में एंट्री नहीं लेने दी गई. फिर वरिष्ठ अधिकारियों की बीच हुई बातचीत के बाद टीम को अंदर जाने दिया गया. माना जा रहा है कि टीम ने सभी विधायकों की आवाज के नमूने लिए हैं.

पढ़ें ये भी: भारत और चीन की सोच उल्टी क्यों? इधर शांति और उधर खूनी सदियां

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×