ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘सर छुट्टी दे दीजिए, वरना बीवी छोड़ देगी’ कॉन्‍स्‍टेबल की गुहार

लखनऊ पुलिस लाइन में तैनात कॉन्‍स्टेबल धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि चार महीने हो गए, वह अपनी पत्नी से नहीं मिला.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

''सर प्‍लीज मुझे छुट्टी दे दीजिए, वरना मेरी पत्नी मुझे छोड़ देगी''... ये गुहार लखनऊ पुलिस का एक कॉन्‍स्टेबल अपने अफसर से लगा रहा है.

कॉन्‍स्टेबल ने लखनऊ के अपर पुलिस अधीक्षक को लिखे लेटर में कहा कि अगर उसे दस दिन की छुट्टी नहीं मिली, तो उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली जाएगी.

लखनऊ पुलिस लाइन में तैनात कॉन्‍स्टेबल धर्मेंद्र सिंह ने अपने लेटर में कहा कि चार महीने हो गए, वह अपनी पत्नी से नहीं मिला, क्योंकि छुट्टी नहीं मिल सकी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मेरी पत्नी चाहती है कि मैं कम से कम दस दिन के लिए घर पर हूं. पत्नी ने कहा है कि अगर मुझे दस दिन की छुट्टी न मिले, तो घर आने की जरूरत नहीं है.
धर्मेंद्र सिंह, कॉन्‍स्टेबल, लखनऊ

इस बारे में पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कॉन्‍स्टेबल को दस दिन की छुट्टी दे दी गई है.

पिछले महीने आगरा में भी ऐसा मामला सामने आ चुका है, जब एक नवविवाहित कॉन्‍स्टेबल ने कहा कि शादी के तत्काल बाद वह ड्यूटी पर ध्यान नहीं लगा पा रहा है. सीनियर अधिकारियों को लेटर लिखे जाने के बाद उसे भी आठ दिन की छुट्टी दे दी गई.

अधिकारी ने बताया कि कॉन्‍स्टेबल को साल में 30 दिन की सीएल मिलती है. साप्ताहिक अवकाश देने का प्रावधान भी है, लेकिन वह जिला पुलिस प्रमुख तय करते हैं. लेकिन तैनाती और दबाव के कारण सबको यह छुट्टी नहीं मिल पाती है.

ये भी पढ़ें- आखिर क्यों ये पुलिस कांस्टेबल वर्दी पहनकर भीख मांगना चाहता है?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×