ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM मोदी का इमरान खान को जवाब, आतंकवाद खत्म होने तक बाचतीत नहीं

पीएम मोदी ने दिया इमरान खान के लेटर का जवाब

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पीएम नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तानी पीएम इमरान खान की चिट्ठी का अब जवाब दिया है. मोदी ने साफ शब्दों में कहा है कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं करता है किसी भी तरह की बातचीत संभव नहीं है. भारत की तरफ से कहा गया है कि अच्छे रिश्तों के लिए भरोसे के साथ आंतकवाद और दुश्मनी को खत्म करने वाला वातावरण होना जरूरी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत ने दिया था लेटर का जवाब

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि पीएम मोदी और विदेश मंत्री को पाकिस्तान की तरफ से बधाई संदेश भेजे गए थे. जिसके जवाब में कहा गया था कि भारत हमेशा पाकिस्तान के साथ साथ-साथ सभी पड़ोसी देशों के साथ अच्छे संबंध चाहता है. लेकिन आतंकवाद के साथ बातचीत संभव नहीं है.

पुलवामा हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी बनी हुई है. इसीलिए पाकिस्तान सरकार और खुद पीएम इमरान खान लगातार भारत के साथ संबंध सुधारने की बात कर रहे हैं. लेकिन भारत का रुख आतंकवाद को लेकर कड़ा है

इमरान खान ने की थी शांति की अपील

इमरान खान ने पीएम मोदी को दो बार लेटर लिखकर शांति की बात कही थी. उन्होंने लोकसभा चुनाव के नतीजों के ठीक बाद पीएम मोदी को बधाई संदेश दिया था. इसके कुछ दिन बाद भी पीएम इमरान खान ने एक लेटर लिखकर कई मुद्दों पर बातचीत की पेशकश की थी. इस लेटर में कश्मीर मुद्दे का भी जिक्र किया गया था. इमरान खान ने कहा था कि कश्मीर मुद्दे को बातचीत से ही सुलझाया जा सकता है. इसीलिए इस मुद्दे पर बातचीत होना जरूरी है.

इमरान खान के अलावा पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने भी एक लेटर लिखकर भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर को बधाई दी थी. उन्होंने एस जयशंकर को नई मोदी सरकार में विदेश मंत्री बनने पर बधाई संदेश दिया था. इस बधाई संदेश के साथ भी पाकिस्तान के साथ अच्छे रिश्तों और बातचीत का जिक्र किया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×