ADVERTISEMENTREMOVE AD

आतंकवाद से निपटने के लिए भारत ने किया श्रीलंका की मदद का ऐलान 

पीएम मोदी और श्रीलंकाई राष्ट्रपति के बीच हुई बातचीत

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 नवंबर को श्रीलंका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे से मुलाकात के बाद कहा कि दोनों के बीच बातचीत फलदायक रही. इसके साथ ही उन्होंने आतंकवाद की चुनौती से निपटने के लिए श्रीलंका को 5 करोड़ डॉलर की मदद राशि देने का भी ऐलान किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पीएम मोदी ने कहा कि यह हमारे लिए सम्मान की बात है कि पदभार संभालने के बाद राष्ट्रपति राजपक्षे ने अपनी पहली विदेश यात्रा के लिए भारत को चुना. उन्होंने कहा कि स्थिर श्रीलंका ना केवल भारत के लिए, बल्कि पूरे हिंद महासागर क्षेत्र के हित में है. 

पीएम मोदी ने बताया कि उन्होंने श्रीलंकाई राष्ट्रपति को आश्वासन दिया है कि भारत का सहयोग हमेशा श्रीलंका के साथ है. उन्होंने कहा कि भारत की 40 करोड़ अमेरिकी डॉलर की ऋण सुविधा श्रीलंका के विकास को आगे बढ़ाएगी.

पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि नई सरकार श्रीलंका में तमिल समुदाय की आकांक्षाओं को पूरा करेगी.

वहीं राष्ट्रपति गोटबाया ने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद कहा हमारी बातचीत फलदायक रही, बातचीत का केंद्र सुरक्षा सहयोग रहा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ मेरी बातचीत में आर्थिक सहयोग पर भी चर्चा हुई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×