प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शौर्य स्मारक का उद्घाटन करने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पूर्व सैनिकों के सम्मेलन को भी संबोधित किया. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने उरी हमले के बाद उनकी आलोचना करने वालों को करारा जवाब दिया.
उन दिनों (उरी हमले के दौरान) रोज मेरे बाल नोच लिए जाते थे. लोग बोलते थे...मोदी सोता है...कुछ करता नहीं है. लेकिन सेना बोलती नहीं है, सिर्फ पराक्रम करती है और हमारे रक्षा मंत्री भी बोलते नहीं हैं...
पीएम मोदी के इस बयान के साथ ही सम्मेलन में उमड़ी भीड़ ने उत्साह में जमकर नारेबाजी की.
दुनिया मानती है भारतीय फौज का लोहा
पीएम मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र करते हुए कहा कि 29 सितंबर को जवानों ने अपने शौर्य की मिसाल पेश की. उन्होंने कहा कि देश में शौर्य की कमी नहीं है. इसके साथ ही पीएम ने कहा कि भारतीय सेना मानवता की बड़ी मिसाल है. लोगों को बचाने के लिए जवान अपनी जान तक खपा देते हैं.
मोदी ने बीते साल कश्मीर में आई बाढ़ का जिक्र करते हुए कहा कि सेना ने बाढ़ पीड़ितों को बचाने के लिए अपनी जान लगा दी. सेना ने ये भी नहीं सोचा कि वो जिन्हें बचा रहे हैं, वही लोग उन पर पत्थर फेंकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)