प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को खास बनाने के लिए बीजेपी इस पूरे हफ्ते को 'सेवा सप्ताह' के रूप में मना रही है. इसकी शुरुआत शुक्रवार 14 सितंबर से बीजेपी अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह ने किया. 17 सितंबर को पीएम मोदी का 69वां जन्मदिन है. इसे देखते हुए ये कैंपेन 14 सितंबर से 20 सितंबर के बीच देशभर में चलाया जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
सेवा सप्ताह पर उत्तर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने लगाई झाड़ू
उत्तर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने राज्य के मंत्रियों अशोक कटारिया और रणवेंद्र प्रताप सिंह के साथ हमीरपुर में पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर शुरू की गई पार्टी की 'सेवा सप्ताह' कैंपेन में सड़क पर झाडू़ लगाई.
अमित शाह ने कहा- पीएम ने पूरा जीवन राष्ट्र की सेवा और गरीबों के लिए समर्पित कर दिया
इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “देश भर के बीजेपी कार्यकर्ता आज से 'सेवा सप्तह' मनाना शुरू करेंगे. हमारे पीएम ने अपना पूरा जीवन राष्ट्र की सेवा और गरीबों के लिए काम करने के लिए समर्पित कर दिया है. इसलिए, यह जरूरी है कि हम उनके जन्मदिन के सप्ताह को 'सेवा सप्त' के रूप में मनाएं.”
- 01/03गृह मंत्री अमित शाह सेवा सप्ताह कैंपेन के दौरान AIIMS में मरीजों से मिलते हुए(फोटो: ANI)
- 02/03गृह मंत्री अमित शाह सेवा सप्ताह कैंपेन के दौरान AIIMS में मरीजों से मिलते हुए(फोटो: ANI)
- 03/03गृह मंत्री अमित शाह सेवा सप्ताह कैंपेन के दौरान AIIMS में मरीजों से मिलते हुए(फोटो: ANI)
अमित शाह ने की 'सेवा सप्ताह' की शुरुआत की
पीएम मोदी के जन्मदिन को देखते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने ‘सेवा सप्ताह’ कैंपेन की शुरुआत की. उन्होंने शुक्रवार सुबह 8 बजे दिल्ली के AIIMS (एम्स) में सफाई कर इसकी शुरुआत की. इस मौके पर पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी उनके साथ मौजूद थे.