प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विराट कोहली का फिटनेस चैलैंज पूरा करते हुए अपना एक फिटनेस वीडियो शेयर किया. पीएम ने अपने वीडियो के साथ ही कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी को फिटनेस चैलैंज दिया. लेकिन कुमारस्वामी ने पीएम नरेंद्र मोदी का फिटनेस चैलेंज ठुकरा दिया है. उन्होंने कहा, ''मुझे अपनी फिटनेस से ज्यादा राज्य के विकास की चिंता है.
कुमारस्मावी ने ट्वीट कर कहा, ''डियर नरेंद्र मोदी जी मेरी सेहत के बारे में फिक्र करने के लिए शुक्रिया. मैं मानता हूं कि फिजीकल फिटनेस जरूरी है और इस मुहिम का समर्थन करता हूं. योगा और ट्रेडमिल मेरे रोजाना के वर्कआउट का हिस्सा है. फिर भी, राज्य के विकास की फिटनेस की ज्यादा चिंता करता हूं और आपके समर्थन की उम्मीद करता हूं.''
पीएम मोदी ने दिया था फिटनेस चैलेंज
पीएम इस वीडियो में कई तरह के व्यायाम करते हुए दिख रहे हैं . घास पर चलने के साथ-साथ पत्थर, मिट्टी, पानी और रेत पर चलते हुए दिखे रह हैं. इसके बाद मोदी ध्यान मुद्रा में बैठकर मेडिटेशन करते हुए नजर आ रहे हैं.
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया है "मैं अपनी मॉर्निंग एक्सरसाइज का वीडियो जारी कर रहा हूं. योग से अलग मैं प्रकृति से जुड़े पंचतत्व से भी प्रभावित हूं. ये काफी तरोताजा फील कराता है.
केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर की तरफ से फिटनेस चैलेंज शुरू किए जाने के बाद विराट कोहली ने पीएम को ये चैलेंज दिया था. अब पीएम मोदी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी और कॉमनवेल्थ खिलाड़ी मनिका बत्रा को ये चैलेंज दिया है.
कोहली ने PM को दिया था चैलेंज
पिछले महीने इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान की तरफ से मिले चैलेंज को एक्सेप्ट करते हुए पीएम मोदी ने कहा था, “मैं चैलेंज स्वीकार करता हूं. और जल्द ही अपना फिटनेस वीडियो शेयर करूंगा.
ये भी पढ़ें- विराट कोहली ने PM मोदी को चैलेंज दिया और PM ने उसे किया कुबूल
क्या है पूरा मामला?
पिछले महीने केंद्रीय मंत्री और ओलिंपिक सिल्वर मेडलिस्ट राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने टि्वटर पर एक फिटनेस चैलेंज शुरू किया. देश में फिटनेस को लेकर जागरूकता अभियान के तहत एक्सरसाइज करते हुए अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था.
राठौड़ ने ऑफिस में अपने काम के दौरान एक्सरसाइज करते हुए ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया और अपने फिटनेस चैलेंज में कहा-
आप अपने आपको फिट रखते हैं इसकी पिक्चर और वीडियो पोस्ट कीजिए. और अपने दोस्तों को सोशल मीडिया पर फिटनेस चैलेंज भेजिए. यहां मेरा वीडियो है और मैं ऋतिक रोशन, विराट कोहली और सायना नेहवाल को इससे जुड़ने की चुनौती देता हूं.राज्यवर्धन सिंह राठौड़, केंद्रीय मंत्री
पहले विराट ने किया राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का ‘फिटनेस चैलेंज’ एक्सेप्ट
विराट कोहली ने खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का ‘फिटनेस चैलेंज’ एक्सेप्ट करते हुए एक वीडियो बनाई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी फिटनेस चैलेंज के लिए न्योता दिया. साथ ही कोहली ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को टैग करते हुए उन्हें चुनौती दी.
कोहली ने ट्वीट किया, “मैंने राज्यवर्धन राठौड़ सर का ‘फिटनेस चैलेंज’ स्वीकार कर लिया है. अब मैं अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा, हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और महेंद्र सिंह धोनी भाई को चुनौती देना चाहूंगा.’’
पीएम मोदी ने चैलेंज एक्सेप्ट कर लिया है. एेसे में अब लोगों को पीएम मोदी के फिटनेस वीडियो का इंतजार है.
ये भी पढ़ें- राज्यवर्धन ने दिया फिटनेस मंत्र, विराट-ऋतिक-साइना को किया चैलेंज
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)