ADVERTISEMENTREMOVE AD

विराट कोहली ने PM मोदी को चैलेंज दिया और PM ने उसे किया कुबूल

क्या है विराट का पीएम मोदी को चैंलेज? 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के चैलेंज को एक्सेप्ट कर लिया है. पीएम मोदी ने कहा, मैं चैलेंज स्वीकार करता हूं.” अब आप सोच रहे होंगे कि विराट कोहली ने पीएम मोदी को चैलेंज किया? मतलब ये क्या है? अरे अरे चौकिए मत. दरअसल ये चैलेंज फिटनेस को लेकर है. पीएम ने लिखा कि वो जल्द ही अपना फिटनेस वीडियो शेयर करेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है पूरा मामला?

अभी हाल ही में केंद्रीय मंत्री और ओलिंपिक सिल्वर मेडलिस्ट राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने टि्वटर पर एक फिटनेस चैलेंज शुरू किया है. देश में फिटनेस को लेकर जागरूकता अभियान के तहत एक्सरसाइज करते हुए अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था.

राठौड़ ने ऑफिस में अपने काम के दौरान एक्सरसाइज करते हुए ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया और अपने फिटनेस चैलेंज में कहा,

आप अपने आपको फिट रखते हैं इसकी पिक्चर और वीडियो पोस्ट कीजिए. और अपने दोस्तों को सोशल मीडिया पर फिटनेस चैलेंज भेजिए. यहां मेरा वीडियो है और मैं ऋतिक रोशन, विराट कोहली और सायना नेहवाल को इससे जुड़ने की चुनौती देता हूं.
राज्यवर्धन सिंह राठौड़, केंद्रीय मंत्री 

पहले विराट ने किया राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का ‘फिटनेस चैलेंज’ एक्सेप्ट

विराट कोहली ने खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का ‘फिटनेस चैलेंज’ एक्सेप्ट करते हुए एक वीडियो बनाई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी फिटनेस चैलेंज के लिए न्योता दिया. साथ ही कोहली ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को टैग करते हुए उन्हें चुनौती दी.

कोहली ने ट्वीट किया, “मैंने राज्यवर्धन राठौड़ सर का ‘फिटनेस चैलेंज’ स्वीकार कर लिया है. अब मैं अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा, हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और महेंद्र सिंह धोनी भाई को चुनौती देना चाहूंगा.’’

पीएम मोदी ने चैलेंज एक्सेप्ट कर लिया है. एेसे में अब लोगों को पीएम मोदी के फिटनेस वीडियो का इंतजार है.

ये भी पढ़ें- राज्यवर्धन ने दिया फिटनेस मंत्र, विराट-ऋतिक-साइना को किया चैलेंज

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×