ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंडका-बहादुरगढ़ मेट्रो हुई शुरू, जानिए इस रूट से जुड़ी हर जानकारी

दिल्ली से गुरुग्राम और फरीदाबाद को जोड़ने के बाद अब हरियाणा का एक और शहर मेट्रो रेल से जुड़ गया है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली से गुरुग्राम और फरीदाबाद को जोड़ने के बाद अब हरियाणा का एक और शहर मेट्रो ट्रेन से जुड़ गया है. रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिल्ली के मुंडका से हरियाणा के बहादुरगढ़ की ग्रीन लाइन नेटवर्क को हरी झंडी दिखा दी. रविवार शाम चार बजे से ये मेट्रो आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली मेट्रो के मुंडका-बहादुरगढ़ नेटवर्क का उद्घाटन करते हुए कहा कि उनकी सरकार की प्राथमिकता शहरों में सुगम, आरामदायक और सस्ता परिवहन व्यवस्था बनाने की है.

बहादुरगढ़ में काफी आर्थिक विकास हुआ है. यहां कई शैक्षणिक केंद्र हैं. यहां के छात्र दिल्ली तक की यात्रा करते हैं. मेट्रो यहां के लोगों को सुविधा प्रदान करेगा, इसे हरियाणा का गेटवे माना जाता है... 

इस मौके पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर और केंद्रीय शहरी और आवास राज्य मंत्री हरदीप सिंह भी मौजूद थे.

किन जगहों को जोड़ेगी मेट्रो की ये ग्रीन लाइन

मुंडका-बहादुरगढ़ का एलिवेटेड लाइन 11.2 किलोमीटर वाला कॉरिडोर दिल्ली मेट्रो के ग्रीन लाइन का हिस्सा है. मुंडका-बहादुरगढ़ के इस लाइन में सात स्टेशन हैं. जिसमें से 4 दिल्ली में, जबकि 3 हरियाणा के बहादुरगढ़ के इलाके में हैं. बहादुरगढ़ के इस मेट्रो स्टेशन का नाम सिटी पार्क रखा गया है.

ये है पूरा टाइम टेबल

इंद्रलोक/कीर्तिनगर-सिटी पार्क सेक्शन के टाइम-टेबल के मुताबिक, इस पूरे कॉरीडोर पर कुल 20 ट्रेनें चलेंगी. मुंडका मेट्रो स्टेशन से रवाना होने वाली हर दूसरी ट्रेन बहादुरगढ़ के सिटी पार्क स्टेशन तक जाएगी. इस तरह मुंडका-सिटी पार्क वाले सेक्शन पर करीब हर आठ मिनट में मेट्रो मिला करेगी. इंद्रलोक/कीर्तिनगर और सिटी पार्क (बहादुरगढ़) के बीच मेट्रो सफर में 50 मिनट लगेंगे.

मेक इन इंडिया पर पीएम मोदी का जोर

प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार मेट्रो ट्रेनों के कोच भारत में बनाकर मेक इन इंडिया को बढ़ावा देना चाहती है. मोदी ने कहा, “दिल्ली मेट्रो और बाकी मेट्रो को बनाने में कई देशों ने हमारी मदद की और अब हम दूसरे देशों की मेट्रो प्रणाली के लिए कोच डिजाइन करके उनकी मदद कर रहे हैं.”

288 किलोमीटर का मेट्रो नेटवर्क

मेट्रो के इस कॉरिडोर को खोले जाने के बाद इंद्रलोक-बहादुरगढ़ 26.33 किलोमीटर लंबा हो जाएगा. ग्रीन लाइन पर कीर्ति नगर- इंद्रलोक से मुंडका तक पहले से मेट्रो है. अब मुंडका से बहादुरगढ़ तक विस्तार से दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क बढ़कर 208 स्टेशन के साथ 288 किलोमीटर का हो गया है.

यह पूरा एलीवेटेड लाइन राजधानी शहर को न केवल बहादुरगढ़ से जोड़ेगा बल्कि दिल्‍ली शहर के पश्चिमी छोर वाले बाहरी दिल्‍ली के कई क्षेत्रों जैसे मुंडका, घेवरा, टिकरी कलां को भी कनेक्टिविटी देगा.

ये भी पढ़ें- दिल्ली मेट्रो: मजेंटा लाइन का उद्घाटन, केजरीवाल ने दिखाई हरी झंडी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×