प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर के एक दिन के दौरे पर हैं. अपने व्यस्त कार्यक्रम के दौरान कटरा में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को संबोधित किया.
इस मौके पर मोदी ने लड़कों के साथ-साथ लड़कियों की पढ़ाई-लिखाई की जरूरत पर जोर दिया. उन्होंने कहा, ‘मैं उन माताओं को सलाम करता हूं, जो अपनी बेटियों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करती हैं.’
कटरा में बड़़े अस्पताल का उद्घाटन
PM मोदी ने मंगलवार सुबह को कटरा में माता वैष्णो देवी नारायण सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का औपचारिक रूप से उद्घाटन किया.
यह अस्पताल 300 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुआ है. यहां मरीजों के लिए 250 बिस्तर हैं. इस अस्पताल में मरीजों के लिए सभी तरह की अत्याधुनिक सुविधाएं हैं.
श्रद्धालुओं की यात्रा जारी रहेगी
माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के प्रबंधन का कहना है कि पीएम मोदी की कटरा यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की यात्रा जारी रहेगी. सुरक्षा के लिहाज से विशेष सुरक्षा बल (SPG) के दर्जनभर ट्रेंड कमांडो तैनात किए गए हैं.
गौरतलब है मई, 2014 में प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद मोदी तीसरी बार कटरा के दौरे पर हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)